अपडेटेड 12 August 2025 at 08:08 IST
Weather Update: रातभर झमाझम बारिश से दिल्ली हुई पानी-पानी, आज कैसा रहेगा मौसम का हाल? UP-बिहार समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल
Weather Report: दिल्ली-NCR में तेज बारिश से मौसम फिर कूल-कूल हो गया। कई जगहें पानी भी भर गया है। आज कैसा रहेगा दिल्ली समेत अन्य राज्यों के मौसम का हाल? जानिए
- भारत
- 3 min read

Weather Report, 12 August 2025: दिल्ली-NCR में एक बार फिर तेज बारिश से मूसलाधार बारिश देखने को मिली। सोमवार, 11 अगस्त को देर रात बारिश हुई और मंगलवार (12 अगस्त) सुबह तक ये थमी नहीं। इसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं, मौसम विभाग ने आज, 12 अगस्त के लिए भी अलर्ट जारी किया है। जानिए आज दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में कभी बारिश तो कभी उमस वाली गर्मी का सिलसिला जारी है। शनिवार को राजधानी में जमकर मेघ बरसे थे। इसके बाद फिर धूप निकल आई। हालांकि रविवार देर रात फिर बारिश का सिलसिला जारी हो गया, जिससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 12 अगस्त को भी पूरे दिन बादल दिल्ली में बरसते रहेंगे, जिससे गर्मी से तो राहत मिल गई है, लेकिन इस बीच जाम और जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
UP-बिहार में भी भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 12 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इसमें गाजीपुर से लेकर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, अमरोहा, मेरठ, बलरामपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, और शामली समेत कई जिले शामिल हैं। बात बिहार की करें तो यहां भी कई जिलों में आज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी है। किशनगंज, पूर्णिया, मधुबनी जैसे कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं। अगले कई दिनों तक यहां बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी समेत कई जगहों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला, धर्मशाला और मनाली जैसी जगहों पर भी भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग की मानें तो यहां अगले 3-4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
Advertisement
अन्य राज्यों की बात करें तो मौसम विभाग ने 13 से 17 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तेलंगाना में 14 और 15 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है।
बात राजस्थान की करें तो यहां मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी है। बीते दिन कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, जयपुर, अजमेर और सवाई माधोपुर में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 08:08 IST