अपडेटेड 29 June 2025 at 08:39 IST
Monsoon Update: दिल्ली-NCR में आज भी बारिश का दौर रहेगा जारी, पहाड़ों में भी भारी तबाही; केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी
मानसून को लेकर दिल्ली-NCR के लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। IMD के अनुमान के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटे के भीतर मॉनसून दिल्ली-NCR में पूरी तरह दस्तक दे सकता है।
- भारत
- 3 min read

दिल्ली-NCR में मानसून का इंतजार कर रह रहे लोगों को शनिवार को हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली। राष्ट्रीय राजधानी समेत एनसीआर में मौसम का मिजाज शनिवार को अचानक से बदल गया और भारी गर्मी और उमस के बीच झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को भी दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को दिल्ली-NCR भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। IMD के अनुमान के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे के भीतर मॉनसून दिल्ली-एनसीआर में पूरी तरह दस्तक दे सकता है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इससे आने वाले दिनों में तापमान और अधिक गिरने की उम्मीद है।
दिल्ली में आज भी होगी झमाझम बारिश
देश के कई हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। वहीं, पहाड़ों में कुदरत का कहर जारी है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं। उत्तरकाशी से बादल फटने की खबर आई है। जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से कई मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत 7 जिलों में भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी।
पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश से तबाही
महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के साथ-साथ उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो रही है। केरल में भी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। भारी बारिश के चलते कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे निचले इलाकों और नदी के किनारे बसे क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
Advertisement
केरल के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने केरल के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। बचाव दल सक्रिय रूप से राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। वहीं, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पलक्कड़ और पथानामथिट्टा जिलों में स्थित कुछ प्रमुख बांधों के शटर दिन में खोले गए ताकि अतिरिक्त पानी को छोड़ा जा सके और जलभराव की स्थिति से निपटा जा सके।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 08:39 IST