Advertisement

अपडेटेड 29 May 2025 at 19:49 IST

Weather Update: अचानक मौसम ने मारी पलटी, दिल्ली-NCR और UP के कई इलाकों में झमाझम बारिश, VIDEO

Weather Update: दिल्ली-NCR और UP के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। कई इलाकों में तेज बारिश ने गर्मी से राहत दी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
IMD predicts above normal rainfall in June 2025.
दिल्ली एनसीआर में फिर हुई बारिश। | Image: Shutterstock

Weather Update: तपती गर्मी के बीच मौसम ने एकबार फिर से करवट बदल ली है। दिल्ली-NCR और UP, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली है। झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी है। अचानक से बारिश आने की वजह से सड़क चलते राहगीर पेड़ों के नीचे खड़े हो गए।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस साल के मॉनसून को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 2025 में देश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इस बार जून महीने में भी अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे भीषण गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है।

तमिलनाडु और कर्नाटक में भी झमाझम बारिश देखने को मिली है। 

ज्यादा लंबा रहेगा मानसून का मौसम

IMD की ओर से साझा जानकारी के अनुसार इस साल मॉनसून में बारिश लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) का 106% हो सकती है। इससे पहले अप्रैल में यह अनुमान 105% था। LPA वह औसत है जो 1971 से 2020 के बीच की बारिश के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है, जिसमें औसतन 87 सेंटीमीटर बारिश होती है। इस बार पहली बार IMD ने देश के सभी 36 मौसम क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 36 में से 31 क्षेत्रों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं।
 

पब्लिश्ड 29 May 2025 at 19:08 IST