अपडेटेड 12 March 2025 at 14:34 IST
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया
Ashish Sood: दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र जनकपुरी का दौरा किया।
- भारत
- 2 min read

Ashish Sood: दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र जनकपुरी का दौरा किया तथा स्थानीय लोगों की चिंताओं को समझने के लिए उनसे बातचीत की।
उन्होंने कहा, ‘‘एक विधायक के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को समझूं तथा उन्हें हल करने की दिशा में काम करूं।’’
उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति, सीवेज, टूटी सड़कें तथा अव्यवस्थित बिजली के तार सहित कई समस्याएं हैं तथा इन्हें ‘‘पिछले 11 वर्षों में नजरअंदाज किया गया है।’’
सूद ने कहा, ‘‘अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इन समस्याओं का समाधान करूं तथा जनकपुरी के लोगों को राहत प्रदान करूं।’’ अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के दौरान मंत्री ने सड़कों तथा गलियों का निरीक्षण किया और दुकानदारों एवं निवासियों से बातचीत कर उनकी चिंताओं के बारे में जाना।
Advertisement
मंत्री ने पिछले वर्ष अपने बेटे को खो चुकी और पेंशन पाने के लिए संघर्ष कर रही एक बुजुर्ग महिला से भी मुलाकात की। उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपने समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा, ‘‘आपको जल्द पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी तथा आपकी बहू को भी विधवा पेंशन मिलेगी।’’ सूद ने अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 14:34 IST