अपडेटेड 23 January 2026 at 19:08 IST
Republic Day 2026: 26 जनवरी के दिन कितने बजे चलेगी पहली मेट्रो? DMRC ने बदला समय, बंद रहेंगे चुनिंदा एंट्री-एग्जिट गेट
Delhi Metro: गणतंत्र दिवस 2026 के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। DMRC के अनुसार 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्त होने तक कुछ चुनिंदा स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। इस दौरान मेट्रो 3 बजे से शुरू हो जाएगी।
- भारत
- 3 min read

Delhi Metro: राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए तैयारी अब अंतिम चरम पर है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हो, इसके लिए पिछले कई हफ्तों से प्रशासन भी लगी हुई है। आम लोगों को ध्यान रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी खास इंतजाम किए हैं।
26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्त होने तक कुछ चुनिंदा स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। वहीं, गणतंत्र दिवस की परेड के लिए सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से ही मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में अगर आप भी 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले हैं या किसी अन्य काम के लिए सुबह-सुबह निकलना चाहते हैं, तो DMRC द्वारा जारी नए समय के बारे में जान लेते हैं।
26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो सुबह 3 बजे से चलेगी
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक्स पर लिखते हुए कहा 'गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो सेवाएं सुबह 3:00 बजे से शुरू होंगी। राष्ट्र द्वारा गणतंत्र दिवस के गौरव और उत्साह का जश्न मनाने के उपलक्ष्य में, दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को सुबह 3:00 बजे से सभी लाइनों पर अपनी सेवाएं शुरू करेगी। यह विशेष व्यवस्था यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है।'
इन मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक्स पर लिखते हुए कहा 'गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते, 23 और 26 जनवरी 2026 को सुबह 3:00 बजे से कार्यक्रम के समापन तक चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। इनमें केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट और आईटीओ स्टेशन शामिल हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं।'
Advertisement
स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी
गणतंत्र दिवस पर मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी, जिससे समारोह में शामिल होने वालों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। इस दौरान स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती के साथ ही यात्रियों व उनके समान की गहनता से जांच भी होगी।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 17:47 IST