अपडेटेड 4 September 2024 at 23:13 IST
Delhi Metro: रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर का अब हरियाणा तक होगा विस्तार, राज्य सरकार ने दी मंजूरी
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला कॉरिडोर का हरियाणा के कुंडली-नाथूपुर तक विस्तार किया जाएगा।
- भारत
- 2 min read

Delhi Metro: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला कॉरिडोर का हरियाणा के कुंडली-नाथूपुर तक विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने विस्तार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और वह एक प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी ताकि निविदा प्रक्रिया शुरू की जा सके।
गहलोत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23.73 किलोमीटर होगी, जिसमें से 2.72 किलोमीटर हरियाणा में होगी।" उन्होंने कहा कि इस विस्तार में रिठाला और नरेला के बीच 19 स्टेशन होंगे, जिसमें हरियाणा में दो अतिरिक्त स्टेशन होंगे । मंत्री ने कहा कि परियोजना पर 6,230.99 करोड़ रुपये अनुमानित खर्च आएगा और इसके चार साल में पूरा होने की उम्मीद है।
मंत्री ने कहा कि गलियारा दिल्ली-हरियाणा सीमा के ग्रामीण इलाकों को मुख्य शहर से जोड़ेगा, क्योंकि बसें यातायात का एकमात्र माध्यम है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों से यात्री अब डेढ़ घंटे में मध्य दिल्ली पहुंच सकेंगे।
उन्होंने कहा, "इस विस्तार से न केवल दो गांवों (कुंडली और नाथूपुर) के लोगों को बल्कि आसपास के सभी गांवों के लोगों को फायदा होगा।" रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो चरण-4 प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें छह कॉरिडोर मुकुंदपुर (मजलिस पार्क)-मौजपुर, एयरोसिटी-तुगलकाबाद, जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम, लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक, इंद्रलोक -इंद्रप्रस्थ और रिठाला-नरेला-नाथूपुर शामिल हैं।
Advertisement
गहलोत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए जमानत की कामना भी की, जो कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में मार्च से जेल में हैं। उच्चतम न्यायालय इस मामले में उनकी जमानत याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 September 2024 at 23:13 IST