sb.scorecardresearch

Published 15:50 IST, September 26th 2024

Delhi: हथियार के बल पर पर चटवाए जूते, नाबालिग को पैरों से कुचला; दरिंदगी करने वाले 4 वांटेड गिरफ्तार

दिल्ली के जांहगिरपुर से गिरफ्तार सभी आरोपी एक 17 साल की नाबालिग से फिजिकल और सेक्सुअल असॉल्ट के मामले में वांटेड थे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
criminals arrested
4 वांटेड बदमाश गिरफ्तार | Image: PTI

साहिल भांबरी

Jahangirpuri Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, ये सभी आरोपी एक 17 साल की नाबालिग से फिजिकल और सेक्सुअल असॉल्ट के मामले में वांटेड थे। आरोपियों की पहचान हरीश भाटिया, पंकज उर्फ माया, अभिषेक उर्फ अमन और आर्यन उर्फ मन्नू के रूप में हुई है। सभी जहांगीरपुरी इलाके के निवासी हैं।

आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने पहले नाबालिग लड़की को घसीटा, फिर उसे अपने पैरों तले कुचला और बंदूक की नोक पर उसे अपने जूते चाटने के लिए मजबूर किया। यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने उसे अपमानित करने के लिए मुंह से बोलकर यौन उत्पीड़न किया और अपने फोन से वीडियो भी बनाए और उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर स्टोरी के रूप में अपलोड किया था।

सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास 

आरोपियों को वृन्दावन स्थित उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वे कुख्यात गिरोह विकास लगरपुरिया गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपी पंकज उर्फ माया उस मामले में भी शामिल था जिसमें कुख्यात गिरोह ने अपने गिरोह के एक सदस्य विकास लगरपुरिया को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने की कोशिश की थी।

50 से ज्यादा महिलाओं को ठगने वाले शख्स को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक और ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने 50 से ज्यादा महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी की पहचान मुकीम अय्यूब खान के रूप में की है, जो महिलाओं को ठगने के कई मामलों में वांछित था। आरोपी को वडोदरा से दिल्ली आने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।

महिलाओं को फंसाने की चौंकाने वाली चाल

क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपी मुकीम अय्यूब खान ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। एडिशनल सीपी संजय भाटिया ने बताया कि मुकीम ने मेट्रिमोनियल साइट्स पर कई फर्जी प्रोफाइल बनाई थीं और खुद को एक सरकारी अधिकारी बताकर अविवाहित, तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को फंसाता था। उसने अपनी पत्नी की मृत्यु और एकमात्र बेटी की देखभाल में असमर्थता की झूठी कहानियां गढ़कर महिलाओं को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया।

शादी के नाम पर ठगी

मुकीम खान महिलाओं का विश्वास जीतने के लिए उनके परिवारों से मिलता था और शादी की योजना बनाता था। उसने शादी के लिए होटल, मैरिज हॉल बुक करने के नाम पर महिलाओं से पैसे ऐंठे और बाद में फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, उसने इसी तरह से कई हाई प्रोफाइल महिलाओं को भी अपना शिकार बनाया है, जिनमें एक ज्यूडिशियल ऑफिसर भी शामिल है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

मुकीम खान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है, 2014 में शादी कर चुका है और उसके तीन बच्चे हैं। 2020 में उसने मेट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनाकर ठगी करना शुरू किया। वडोदरा की एक तलाकशुदा महिला से मुलाकात के बाद उसने 30,000 रुपये ठगे और फिर शादी का नाटक किया। इसी तरह, उसने प्रीत विहार की एक विधवा महिला से भी शादी की और उसे धोखा दिया।

स्कूटी बुकिंग का बहाना और ठगी

मुकीम ने एक महिला के नाम पर स्कूटी बुक करवाई और पैसे की कमी का बहाना बनाकर उससे पैसे ले लिए। स्कूटी लेकर वह फरार हो गया। पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी ने इस तरह से 25 से 50 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने मुकीम अय्यूब खान पर पांच केस दर्ज किए हैं और आगे की जांच जारी है कि उसने कितनी महिलाओं को ठगा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसकी स्कूटी और मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  एल्विश और सिंगर फाजिलपुरिया पर एक्शन, यूपी-हरियाणा में प्रॉपर्टी अटैच

यह भी पढ़ें:  पत्नी पहनना चाहती थी बिकिनी, 418 करोड़ में पूरा आइलैंड खरीद डाला

Updated 17:22 IST, September 26th 2024