अपडेटेड 7 March 2024 at 11:59 IST

'केजरीवाल 16 मार्च को पेश हों'... ED के बुलाने नहीं भी पहुंचे दिल्ली CM, अब कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

Delhi Liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है। उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
CM Arvind Kejriwal
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल | Image: Facebook/File

Delhi Liquorgate Case: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली की राउज एवेंन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को पेश होने का ऑर्डर दिया है। अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्रीय जांच एजेंसी ED के समन की कथित तौर पर अनदेखी कर रहे थे। बार-बार बुलाने पर केजरीवाल अभी तक पेश नहीं हुए। इसके बाद ईडी ने कोर्ट का रुख किया था।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की दूसरी शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है। उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) दिव्या मल्होत्रा की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का कहा है। 

मनीष सिसोदिया-संजय सिंह हो चुके हैं गिरफ्तार

इस मामले में अब तक ईडी आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह, पार्टी संचार प्रभारी विजय नायर और कुछ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी जांच की आंच अरविंद केजरीवाल तक पहुंच चुकी है।

ईडी केजरीवाल को भेज चुकी है 8 समन

तथाकथित शराब घोटाला मामले में ईडी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अब तक 8 बार समन भेज चुकी है। हालांकि केजरीवाल बार-बार बुलाने बावजूद जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इसको लेकर पिछले दिनों भी ईडी ने अदालत का रुख किया था। नया समन जारी होने पर केजरीवाल फिर भी नहीं आए थे। ईडी की टीम दूसरी शिकायत लेकर राउज एवेंन्यू कोर्ट पहुंची थी। इसी पर आज अदालत ने केजरीवाल को तलब किया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या पीयूष गोयल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? अर्नब गोस्वामी के सवाल पर दिया ये जवाब
 

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 7 March 2024 at 10:30 IST