अपडेटेड 24 May 2024 at 18:13 IST
Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में CM अरविंद केजरीवाल का सवाल- अनुभवी चोर... तो सबूत कहां है?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मे शराब घोटाले को लेकर कहा कि पिछले 2 साल से शोर मचा रहे हैं कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया।
- भारत
- 2 min read

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मे शराब घोटाले को लेकर कहा कि पिछले 2 साल से शोर मचा रहे हैं कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया। उन्होंने मुझे, संजय सिंह और मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया। 500 से ज्यादा छापे मारे गए लेकिन एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ।
शराब घोटाले में जमानत पर बाहर आए दिल्ली के सीएम ने कहा कि वे कहते हैं कि हम लोगों ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है और कुछ दिन पहले कहा कि 1100 करोड़ का घोटाला है। एक बड़ा प्रश्न ये उठता है कि अगर 100 और 1100 करोड़ का घोटाला है तो पैसा कहीं तो रखा होगा? 500 से ज्यादा छापे मारे गए लेकिन एक पैसा भी बरामद नहीं हुआ।
अगर कोई सबूत नहीं है तो सभी को छोड़ दो- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि कल एक इंटरव्यू में पूछा गया कि केजरीवाल कह रहे हैं कि इस पूरे तथाकथित शराब घोटाले में कोई सबूत नहीं मिला, कोई पैसा नहीं मिला, इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सबूत नहीं मिले, क्योंकि केजरीवाल अनुभवी चोर हैं। तो प्रधानमंत्री ने कबूल किया कि उनके पास शराब घोटाले में कोई सबूत नहीं है और इसे छुपाने के लिए उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक अनुभवी चोर हैं।
Advertisement
दिल्ली के सीएम ने कहा कि जब आपने पहले ही कबूल कर लिया है कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है, तो आपके पास कोई सबूत नहीं है, कोई वसूली नहीं है, उन सभी को छोड़ दो जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 May 2024 at 17:57 IST