अपडेटेड 13 April 2024 at 09:57 IST

Liquor Scam: के कविता के लिए आज का दिन अहम... CBI ने बनाई है 10 सवालों की लिस्ट, देना होगा जवाब

सीबीआई ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ की रिश्वत अरेंज करने में के कविता का बड़ा रोल रहा है। के कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं।

Follow : Google News Icon  
BRS MLC K Kavitha
बीआरएस नेता के कविता | Image: ANI

जतिन शर्मा: दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला केस (Delhi Liquor Scam) में तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के कविता (K Kavitha) बुरी तरह फंस चुकी है। पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत के कविता को गिरफ्तार किया था और फिर शराब घोटाला केस में सीबीआई (CBI) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली की अदालत ने अब बीआरएस (BRS) की नेता के कविता को सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है, जहां केंद्रीय जांच एजेंसी उनसे सवाल जवाब करेगी।

दिल्ली आबकारी घोटाले में आज, 13 अप्रैल 2024 का दिन बेहद अहम है। रिमांड मिलने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी तथाकथित शराब घोटाले की एक अहम किरदार के कविता से पूछताछ करेगी। सूत्रों की मानें तो सुबह 10 बजे से सीबीआई के कविता से पूछताछ शुरू करेगी। BRS नेता को 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखे जाने के आदेश हैं। ऐसे में के कविथा से पूछताछ की ना सिर्फ वीडियोग्राफी होगी, बल्कि लिखित में बयान भी दर्ज होंगे। ये पूछताछ 2 एसपी लेवल के अधिकारियों की निगरानी में की जाएगी।

CBI की के कविता पूछताछ और सवाल!

सूत्रों की मानें तो कविता से AAP को दिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के बारे में सवाल पूछे जा सकते हैं। इस दौरान जांच एजेंसियों के हाथ लगी मनी ट्रेल, हवाला कारोबारियों की IT डिटेल्स (जिनके जरिये गोवा में पैसा भेजा गया), राघव मगुंटा, शरत रेड्डी, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण पिल्लई, बुच्चीबाबू और अन्य के बयानों को सामने रखकर के कविता से सवाल जवाब हो सकते हैं। ऐसे ही करीब 10 सवालों की लिस्ट सामने आई है, जिन्हें CBI के कविता से पूछ सकती है।

सवाल नंबर 1- इंडोस्पिरिट कंपनी से आपका कनेक्शन है?
सवाल नंबर 2- क्या बुच्ची बाबू और अरुण रामचंद्रन पिल्लई के जरिए समीर महेंद्रू की कंपनी इंडोस्पिरिट में आपने 65 पर्सेंट की हिस्सेदारी हासिल की?
सवाल नंबर 3- विजय नायर से आपकी पहली मुलाकात कब और किसने करवाई?
सवाल नंबर 4- क्या विजय नायर को 100 करोड़ रुपये आपने दिए और कहां से कैसे पैसा इकठ्ठा किया गया?
सवाल नंबर 5- 20 सितंबर 2021 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में किसने मीटिंग बुलवाई थी और उसमें आपके साथ कौन-कौन शामिल था?
सवाल नंबर 6- मीटिंग में क्या तय हुआ और क्या वहां पॉलिसी का ड्राफ्ट नॉट भी आपको दिखाया गया था?
सवाल नंबर 7- आपकी फोन पर पहली बार मनीष सिसोदिया से बात कब हुई थी और किसके जरिए हुई?
सवाल नंबर 8- विजय नायर से हुई बातचीत के बाद आप डायरेक्ट अरविंद केजरीवाल से मिली थीं?
सवाल नंबर 9- हवाला कारोबारियों, अप्रूवर्स, विटनेस के 161 और 164 के स्टेटमेंट हैं, जिसमें गोवा में हवाला के जरिए आरोपी राजेश जोशी ने 11 करोड़ रुपये गोवा भेजे थे? आपको क्या इसकी जानकारी थी?
सवाल नंबर 10- आपके पीए के 164 के स्टेटमेंट हैं। आरोप हैं कि आपके कहने पर अभिषेक बोइनपल्ली ने बड़ा अमाउंट हवाला के जरिए कैश के रूप में गोवा भिजवाया था?

Advertisement

के कविता पर आरोप क्या हैं?

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने अपनी दलील में दावा किया कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ की रिश्वत अरेंज करने में के कविता का बड़ा रोल रहा है। के कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं। CBI दावा करती है कि के कविता ने हैदराबाद में बिजनेसमैन से मुलाकात की थी, विजय नायर के कविता के संपर्क में था। कविता ने बिजनेसमैन से 100 करोड़ रुपये की अग्रिम धनराशि की व्यवस्था करने के लिए कहा था, कविता ने इस पैसे का इंतजाम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। CBI ने अपनी दलीलों के समर्थन में सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के बयान का हवाला दिया। CBI ने कहा कि दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में पुष्टि की है कि अभिषेक बोइनपल्ली ने बताया था कि विजय नायर को 100 करोड़ रुपये दिए गए थे।

यह भी पढ़ें: बीफ, मछली से मटन तक पहुंची सियासी लड़ाई... वार-पलटवार के बीच लोकसभा चुनाव में कैसे बदल रहे मुद्दे?

Advertisement

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 09:57 IST