अपडेटेड 4 March 2024 at 10:05 IST

अरविंद केजरीवाल हुए ED के सवालों का जवाब देने को तैयार, मांगी 12 मार्च के बाद की तारीख

सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के तरफ से जांच एजेंसी ED को जवाब भेजा गया है। इसमें केजरीवाल ने कहा है कि वो ईडी के सवालों का जवाब देने को तैयार हैं।

Follow : Google News Icon  
Delhi CM Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल | Image: @AamAadmiParty/X

Delhi Liquorgate Case : दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी बुरी तरह फंसी हुई है। सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे बड़े नेता जेल जा चुके हैं और लंबे समय के बावजूद उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है। अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक जांच की आंच आई हुई है। अभी केंद्रीय जांच एजेंसी ED के कई नोटिस के बाद अरविंद केजरीवाल उनका जवाब देने के लिए तैयार हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के तरफ से जांच एजेंसी ED को जवाब भेजा गया है। इसमें केजरीवाल ने कहा है कि वो ईडी के सवालों का जवाब देने को तैयार हैं। हालांकि केजरीवाल ने ईडी के समन को गैर कानूनी बताया है। सूत्र बताते हैं कि केजरीवाल ने सवालों का जवाब देने के लिए 12 मार्च के बाद की कोई तारीख मांगी है। हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ही केजरीवाल जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा, यूपी में भाजपा की संविधान सम्मान रैली

ईडी इस मामले में नीति निर्माण, इसे अंतिम रूप देने से पहले हुई बैठकों और रिश्वतखोरी के आरोपों जैसे मुद्दों पर केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहती है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अभी तक आबकारी नीति संबंधी कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को 8 समन जारी कर चुकी है। पिछली बार 8वां समन जारी करते हुए ईडी ने 4 मार्च को पेश होने के लिए कहा था। हालांकि अभी तक अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।

Advertisement

पेश नहीं होने पर केजरीवाल को बीजेपी ने घेरा

8वें समन पर अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए हैं। इसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी भी हमलावर हो गई है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि ‘पहली बार जिसके ऊपर संगीन आरोप लगे हैं, अब वो तय करेंगे कि वो कब पेश और होंगे, कैसे जांच होनी चाहिए और किस प्रकार उन्हें बुलाया जाए।’ पूनावाला ने कहा कि 'जब अन्ना हजारे के साथ थे, तब बोलते थे कि पहले इस्तीफा, फिर जांच। अब इस्तीफा तो दूर की बात जांच हो रही है तो उसमें शामिल नहीं हो रहे हैं। बहाने बनाते हैं, कभी विपासना का. कभी किसी और चीज का। आज शामिल क्यों नहीं हुए इसका जवाब दें।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बदलेगा गेम? बागी विधायक कर सकते हैं अमित शाह से मुलाकात

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 4 March 2024 at 09:37 IST