अपडेटेड 9 April 2024 at 12:16 IST
अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल या जेल में ही रहेंगे? आज हाई कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में रहेंगे या राहत मिलेगी, इस पर मंगलवार, 9 अप्रैल को हाईकोर्ट अहम फैसला सुनाएगा।
- भारत
- 2 min read

AAP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जेल में रहेंगे या राहत मिलेगी, इस पर मंगलवार, 9 अप्रैल को हाईकोर्ट अहम फैसला सुनाएगा। केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट ने 3 अप्रैल को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
शराब घोटाला ( Liquor Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल इस समय जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशाल (ED)ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और 22 मार्च को ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को अवैध बताया था। इस मामले की सुनवाई 3 अप्रैल को हुई थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।
केजरीवाल की गिरफ्तारी को हाई कोर्ट में चुनौती
हाईकोर्ट में बहस के दौरान केजरीवाल के वकील मनु सिंघवी ने उनकी गिरफ्तारी को स्क्रिप्टेड बताया था। साथ ही ईडी की गिरफ्तारी के समय पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि ईडी की गिरफ्तारी गलत है। सिंघवी ने अपनी दलील रखते हुए कहा था कि लेवल प्लेइंग फील्ड सिर्फ एक मुहावरा नहीं है। इसमें निष्पक्ष चुनाव का हिस्सा है, लोकतंत्र का हिस्सा और उसके आधारभूत ढांचे से जुड़ा हुआ है। अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हिस्सा लेने से रोका जा रहा है और पार्टी को तोड़ने की कोशिश हो रही है। इस मामले में समय का मुद्दा बहुत गंभीर है। समय का मुद्दा यह सुनिश्चित करता है कि याचिकाकर्ता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएगा और उसकी पार्टी नष्ट हो जाएगी।
शराब घोटाले में केजरीवाल की गिरफ्तारी
बता दें कि दिल्ली के सीएम की जमानत याचिका पर तीसरी बार सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 15 अप्रैल को खत्म होगा। प्रवर्तन निदेशालय ने आप नेता पर ‘दिल्ली शराब घोटाले की पूरी साजिश, इस नीति को बनाने एवं उसे लागू करने, परस्पर फायदे के लिए (शराब कारोबारियों को) लाभ पहुंचाने में’ शामिल रहने का आरोप लगाया है। ईडी का आरोप है कि इस घोटाले से जो धनराशि मिली उसका आप ने गोवा विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 April 2024 at 08:27 IST