sb.scorecardresearch

Published 21:19 IST, September 9th 2024

दिल्ली के उपराज्यपाल ने पालम में गाद निकालने के काम में भ्रष्टाचार की एसीबी जांच के आदेश दिए

दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना ने पालम में गाद निकालने के काम में PWD द्वारा करीब 80 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार किए जाने के आरोपों की ACB जांच के आदेश दिए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi LG Unveils 22 Developmental Projects and Launches Namo Drone Didi Scheme to Empower Women
वीके सक्सेना | Image: delhi.gov.in

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने पालम क्षेत्र में गाद निकालने के काम में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा करीब 80 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार किए जाने के आरोपों की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) से जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं। राज निवास के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इन आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार या पीडब्ल्यूडी ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल को 11 अगस्त को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पालम क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम रोड-1 और दक्षिण-पश्चिम रोड-2 डिवीजन में गाद निकालने का काम किए जाने में शामिल अधिकारी गंभीर अनियमितताओं में लिप्त हैं। इन अनियमितताओं में सार्वजनिक धन का दुरुपयोग, स्थापित निविदा मानदंडों की घोर अवहेलना और अन्य गंभीर भ्रष्ट आचरण शामिल हैं।’’

उपराज्यपाल के प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सक्सेना के आदेश से अवगत करा दिया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि एक ठेकेदार को ‘‘अनुचित लाभ’’ देकर ठेके दिए गए, जिससे सरकार को वित्तीय नुकसान हुआ।

शिकायत में 2022 में मानसून के दौरान नालों की सफाई में भ्रष्टाचार और जाफरपुर में विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर सीवेज पंप की स्थापना में अनियमितता का आरोप लगाया गया है।

उपराज्यपाल सचिवालय की ओर से मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में कहा गया है, ‘‘शिकायत में मुहैया कराए गए भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूतों के अलावा कथित अनियमितताओं की गंभीरता और पैमाने को ध्यान में रखते हुए, उपराज्यपाल की इच्छा है कि इस मामले को गहन जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को भेजा जाए, ताकि आगे की कार्रवाई नियमों के अनुसार शुरू की जा सके।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘यह भी अनुरोध किया जाता है कि मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सचिवालय को जल्द से जल्द भेजी जाए।’’

Updated 21:19 IST, September 9th 2024