अपडेटेड 21 March 2024 at 08:58 IST
दिल्ली में दो मंजिला निर्माणाधीन पुरानी इमारत भरभराकर गिरी, 2 की मौत और एक की हालत गंभीर
दिल्ली के कबीरनगर में एक पुरानी 2 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई, जिसकी वजह से दो मजदूरों की मौत हो गई है।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली के कबीरनगर में एक पुरानी 2 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई, जिसकी वजह से दो मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में एक शख्स घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उत्तर पूर्व डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, “सुबह करीब 2 बजकर16 बजे वेलकम के कबीर नगर में घटी वेलकम में एक दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत के गिरने की सूचना मिली। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही मजदूरों को बाहर निकाला गया, उन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में दो मजदूरों अरशद (30) और तौहीद (20) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक अन्य श्रमिक रेहान (22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जायेगी। आगे की जांच जारी है।”
स्टेशन अधिकारी अनूप ने इस घटना के बारे में कहा, "हमें एक इमारत ढहने की सूचना मिली और टीम मौके पर पहुंची। मलबे के नीचे तीन मजदूर दबे हुए थे।"
बताया जा रहा है कि इमारत का पहला फ्लोर बिल्कुल खाली था लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर जींस कटिंग का काम चालू था। इमारत के मालिक की पहचान शाहिद के रूप में हुई है जांच टीम मकान के मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 March 2024 at 07:26 IST