अपडेटेड 12 September 2025 at 13:29 IST

'जज के चेंबर में बम रखा है, जुमे की नमाज के बाद...', Delhi HC को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एक्शन में पुलिस, खाली कराया जा रहा कोर्ट

बम से उड़ाने की धमकी वाले Email मिलने के बाद Delhi HC अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस कोर्ट परिसर को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर चुकी है।

Follow : Google News Icon  
delhi hc bomb threat
दिल्ली HC को मिली बम से उड़ाने की धमकी। | Image: Republic

धमकी भरे Email मिलने के बाद Delhi HC में दिल्ली पुलिस का सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है और कोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार ईमेल में दिल्ली हाईकोर्ट में जज के चेंबर समेत तीन जगह बम रखने की बात कही गई।मेल मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

ईमेल में कहा गया है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के ठीक बाद डिटोनेट किया जाएगा। बता दें, ईमेल में उदयनिधि स्टालिन के बेटे इन्बनिधि उदयनिधि पर एसिड अटैक करने की धमकी भी दी गई है। पुलिस जांच कर रही है कि यह मेल कहां से भेजा गया है।

2 बजे तक कोर्ट खाली कराने की धमकी

धमकी भरे ईमेल में दिल्ली उच्च न्यायालय का जिक्र है और यह HC के स्टाफ को संबोधित है। मेल के Subject में लिखा है, "पवित्र शुक्रवार के धमाकों के लिए पाकिस्तान और तमिलनाडु की मिलीभगत। जज रूम/अदालत परिसर में 3 बम रखे गए हैं। दोपहर 2 बजे तक खाली कर दें।" सूत्रों के अनुसार, पत्र में पाकिस्तान का हाथ होने का दावा करते हुए अदालत परिसर में तीन बम रखे जाने की चेतावनी दी गई है। भेजने वाले की ईमेल आईडी "kanimozhi.thevidiya@outlook.com" बताई गई है।

जुमे की नमाज के तुरंत बाद होगा विस्फोट

मेल में विवादास्पद दावे करते हुए लिखा है, "इस पवित्र शुक्रवार के लिए, 2017 से ही पुलिस के पास संसाधन जुटाए जा रहे हैं। एक नमूने के तौर पर, आज आपके दिल्ली उच्च न्यायालय में हुआ विस्फोट पिछले झांसों के संदेह को दूर कर देगा। जज चैंबर में दोपहर की इस्लामी नमाज के तुरंत बाद विस्फोट होगा।"

Advertisement

इस घटना के साथ ही, दिल्ली उच्च न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा संकट पैदा हो गया। धमकी वाले ईमेल से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कार्यवाही बाधित हो गई। जैसे ही अलर्ट फैला, हाईकोर्ट की सभी बेंचें तुरंत उठ खड़ी हुईं और वकीलों, मुकदमों और कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया। अचानक हुई इस खाली कराने की घटना से अफरा-तफरी मच गई और लोग कोर्ट परिसर से बाहर भागने लगे।

इसे भी पढ़ें: CP Radhakrishnan Oath: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ; धनखड़ भी रहे मौजूद

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 September 2025 at 12:45 IST