अपडेटेड 18 January 2025 at 23:29 IST

दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों में ‘ऑफलाइन’ कक्षाएं फिर से शुरू करने का आदेश दिया

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण रोधी उपाय हटाए जाने के बाद सभी स्कूलों को एक नोटिस जारी कर ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।

Follow : Google News Icon  
 schools
schools | Image: PTI

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण रोधी उपाय हटाए जाने के बाद सभी स्कूलों को एक नोटिस जारी कर ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।

शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने 17 जनवरी को एक नोटिस में कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के चरण तीन के तहत उपायों को तत्काल प्रभाव से उठाने का फैसला किया है। इसमें कहा गया है कि इसके परिणामस्वरूप निजी और सरकारी दोनों स्कूलों में सभी कक्षाएं तत्काल प्रभाव से ऑफलाइन मोड में संचालित की जाएंगी।

डीओई ने नोटिस में कहा, ‘‘...डीओई, एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद), एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) और दिल्ली छावनी बोर्ड के सभी सरकारी, सरकारी गैर सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को सूचित किया जाता है कि ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करें। इस प्रकार सभी स्कूलों में सभी कक्षाएं तत्काल प्रभाव से प्रत्यक्ष तरीके से आयोजित की जाएंगी।’’

नियमित कक्षाओं के सोमवार से बहाल होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: Delhi: 18 लोगों का हत्यारा, जिस किरदार पर Netflix पर बनी फिल्म

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 23:29 IST