अपडेटेड 11 December 2024 at 21:26 IST
दिल्ली सरकार ने स्कूलों में एआई लैब स्थापित करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए
दिल्ली सरकार ने चुनिंदा स्कूलों में कृत्रिम मेधा (एआई) लैब स्थापित करने की योजना बनाई है। सरकार ने इन लैब की स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के वास्ते एजे
- भारत
- 1 min read
Delhi: दिल्ली सरकार ने चुनिंदा स्कूलों में कृत्रिम मेधा (एआई) लैब स्थापित करने की योजना बनाई है। सरकार ने इन लैब की स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के वास्ते एजेंसियों को आमंत्रित किया है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
शिक्षा निदेशालय (डीओई) की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, "दिल्ली सरकार छात्रों के बीच उन्नत तकनीकी शिक्षाएवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए चयनित स्कूलों में कृत्रिम मेधा(एआई) लैब स्थापित करने की योजना बना रही है।"
एआई लैब को कृत्रिम मेधा (एआई) से जुड़े सिद्धांतों और तकनीकों को समझने और सिखाने के लिए तैयार किया गया है। निदेशालय ने कहा, "योग्य और इच्छुक एजेंसियों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने और निदेशालय के सक्षम प्राधिकरण के समक्ष अपनी एआई लैब की स्थापना और क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है।"
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने गाड़ दिया तंबू, क्या करेगा INDI? अपने दावे पर अडिग; कहा- मैं सभी नेताओं की आभारी...
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 December 2024 at 21:25 IST