अपडेटेड 9 April 2024 at 15:15 IST
Delhi Liquor Scam: के कविता को कोर्ट से कोई राहत नहीं, तिहाड़ जेल में ही 23 अप्रैल तक रहना होगा
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में BRS MLC के कविता को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में BRS MLC के कविता को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी BRC नेता की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।
राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि के कविता ने केस के सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है। इसके अलावा BRS नेता ने गवाहों को भी प्रभावित करने की कोशिश की है। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कविता उस ‘साउथ ग्रुप’ की प्रमुख सदस्य थीं, जिस पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के एक बड़े हिस्से के बदले दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।
के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ी
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में MLC के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। उन्हें 15 मार्च, 2024 को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने गिरफ्तार किया था। अब के कविता को 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहना पड़ेगा।
यह एक राजनीतिक मामला-के कविता
हिरासत बढ़ाए जाने पर के कविता ने कहा, "यह पूरी तरह से बयान पर आधारित मामला है। यह एक राजनीतिक मामला है। यह विपक्षी दलों को निशाना बनाने का मामला है। CBI पहले ही जेल में मेरा बयान दर्ज कर चुकी है।"
Advertisement
कविता ने अदालत से अंतरिम जमानत दिए जाने का आग्रह करते हुए कहा था कि उनके 16 वर्षीय बेटे की परीक्षाएं हैं और उसे अपनी मां के नैतिक और भावनात्मक समर्थन की जरूरत है। न्यायाधीश ने कहा कि इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं है कि करीबी रिश्तेदार (बड़े भाई-बहन, पिता और मौसी) बच्चे को परीक्षा के दौरान अपेक्षित नैतिक समर्थन क्यों नहीं दे सकते।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 April 2024 at 13:15 IST