अपडेटेड 29 May 2024 at 12:57 IST

BREAKING: केजरीवाल को बड़ा झटका, चुनाव के नतीजों से पहले ही जाना होगा जेल,अंतरिम जमानत अर्जी खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी और उन्हें 2 जून को सरेंडर करने को कहा था।

Follow : Google News Icon  
arvind kejriwal
अरविंद केजरीवाल | Image: Video Grab

Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग वाली याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट से 10 मई को अंतरिम जमानत मिलने के बाद से दिल्ली के सीएम केजरीवाल जेल से बाहर हैं।

रजिस्ट्री ने अदालत के पिछले आदेश का हवाला दिया है, जिसमें केजरीवाल की अंतरिम जमानत को 1 जून तक के लिए दिया गया था और उन्हें नियमित जमानत के लिए निचली अदालत जाने की स्वतंत्रता दी गई थी। अर्जी स्वीकार करने से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने कहा कि चूंकि गिरफ्तारी को चुनौती देने पर फैसला पहले ही सुरक्षित रखा जा चुका है, इसलिए अंतरिम जमानत बढ़ाने की केजरीवाल की याचिका का मुख्य याचिका से कोई संबंध नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने की अनुमति दी है, इसलिए ये अर्जी विचार योग्य नहीं है।

केजरीवाल ने मेडिकल आधार पर मांगी थी राहत

दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला केस में फंसे अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की थी। इसके पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत को सात दिन बढ़ाने के लिए केजरीवाल की याचिका पर तत्काल सुनवाई की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। बाद में अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने के लिए केजरीवाल ने याचिका पर तत्काल सुनवाई की अनुमति की इजाजत मांगी थी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने बुधवार को तत्काल सुनवाई के अनुरोध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

21 मार्च को केजरीवाल गिरफ्तार हुए

सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी और उन्हें 2 जून को सरेंडर करने को कहा था। केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आपने मुलायम सिंह यादव से क्या सीखा?' राहुल का अखिलेश से सवाल, मिला जवाब

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 29 May 2024 at 12:51 IST