sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

पब्लिश्ड 07:59 IST, January 11th 2025

LIVE UPDATES/ Live: दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, CM योगी ने जन्मभूमि मंदिर में किए दर्शन; पढ़ें हर अपडेट

India News Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी कोर टीम की बैठक में बाकी सीटों के लिए नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके सीएम योगी ने राम मंदिर में दर्शन किए। हर अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Live: दिल्ली चुनाव के लिए BJP जारी की दूसरी लिस्ट
Live: दिल्ली चुनाव के लिए BJP जारी की दूसरी लिस्ट | Image: X

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी कोर टीम की बैठक में बाकी सीटों के लिए नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर जश्न का माहौल है। इस मौके पर अयोध्या में 3 दिन के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 


23:20 IST, January 11th 2025

मैं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा- भाजपा नेता राजकरण खत्री

नरेला निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता राजकरण खत्री ने कहा, "मैं भाजपा का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं और मुझे खुशी है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताया है... मैं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा और जनता मुझे पूरा समर्थन देगी। 


23:19 IST, January 11th 2025

गुना: 'पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र' के नए भवन का उद्घाटन

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में 'पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र' के नए भवन का उद्घाटन किया।



23:18 IST, January 11th 2025

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध- DGP प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "आगामी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रयागराज जिले को जोड़ने वाले 7 मार्गों और उन मार्गों पर पड़ने वाले जनपदों तथा सीमावर्ती जनपदों को शामिल करते हुए प्रयागराज के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देशों के अनुपालन में वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग और तलाशी के लिए कुल 102 मोर्चे बनाए गए हैं...उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।"


22:05 IST, January 11th 2025

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर जनकपुर में दिए जले

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर लोगों ने जनकपुर में मिट्टी के दीये जलाए।



22:04 IST, January 11th 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ( BJP ) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी की है। इस लिस्‍ट में 29 उम्‍मीदवारों के नाम हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) से बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को करावल नगर (Karawal Nagar) से मैदान में उतारा गया है। वहीं हरीश खुराना को मोतीनगर विधानसभा सीट और सतीश जैन को चांदनी चौक से टिकट मिला है। इस लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।


22:02 IST, January 11th 2025

महाकुंभ: NSG, यूपी पुलिस, यूपी ATS और PAC की साझा मॉक ड्रिल

महाकुंभ 2025 की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर NSG, यूपी पुलिस, यूपी ATS और PAC की संयुक्त टीम द्वारा एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई।



16:22 IST, January 11th 2025

दिल्ली में AAP सरकार ने जनता के लिए बहुत से काम किए: मंत्री गोपाल राय

AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने जनता के लिए बहुत से काम किए, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, पूरी दिल्ली में विकास कार्य किए। लेकिन बाबरपुर विधानसभा जहां लोगों ने मुझे दो-दो बार विधायक बनने का मौका दिया यह काम के मामले में सबसे पिछड़ी विधानसभा गिनी जाती थी, जब मैं विधायक बना तो हमने प्रयास किया कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो... यहां हमने हर जगह CCTV कैमरे लगाए, बाबरपुर विधानसभा में 16 मोहल्ला क्लिनिक चल रहे हैं... स्कूलों का आधुनिकीकरण कराया गया..."


16:18 IST, January 11th 2025

18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन पर ओडिशा के राजस्व मंत्री का बयान

ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन पर कहा, "...हम निवेशकों को सभी अवसर प्रदान करेंगे। ये हम सभी के लिए भारतीय प्रवासियों के साथ संवाद बढ़ाने का एक सुअवसर है... हमें आशा है कि ओडिशा में होने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन हमारे लिए एक निर्णायक मोड़ है..."



16:17 IST, January 11th 2025

हम जो भी कानून बना रहे वह पूरे देश के लिए उदाहरण हैं: CM धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमने राज्य में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, कई फैसले ऐसे हैं जो सिर्फ उत्तराखंड के लिए नहीं हैं, हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां विकास का महायज्ञ चल रहा है। इसके साथ ही हम जो भी कानून बना रहे हैं वह आज पूरे देश के लिए उदाहरण बन रहे हैं।"


16:13 IST, January 11th 2025

AAP खुद एक भ्रष्टाचार का पिटारा है: विजेंद्र गुप्ता

रोहिणी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "जिनके अपने घर शीशे के हों, उन्हें दूसरों को पत्थर नहीं मारने चाहिए। संजय सिंह पहले ये बताएं कि अरविंद केजरीवाल किसके घर में रह रहे हैं... AAP खुद एक भ्रष्टाचार का पिटारा है... भ्रष्टाचार की जननी के रूप में AAP इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है... अरविंद केजरीवाल को तुरंत राजनीति से बाहर कर देना चाहिए..."



14:59 IST, January 11th 2025

आम आदमी पार्टी पूरी तरह हताश और निराश- अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "आज आम आदमी पार्टी पूरी तरह हताश, निराश है और निराशा में आम आदमी पार्टी के नेता इस तरह की बातें कह रहे हैं। उनकी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और दिल्ली की जनता उस सरकार से मुक्ति चाहती है... कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता का ध्यान नहीं रखा इसलिए कांग्रेस पार्टी  समाप्ति की ओर बढ़ रही है..."


14:58 IST, January 11th 2025

'आज ही के दिन रामलला को उनकी जन्मभूमि में...'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, "...22 जनवरी 2024, हिंदु पंचाग के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी के दिन, आज ही के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए राम लला को उनकी जन्मभूमि में प्रतिष्ठित कराने का काम किया था... प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं, औसतन प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं..."



14:57 IST, January 11th 2025

हर दिन 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे- सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "औसतन हर दिन 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं... 2014 से पहले अयोध्या में बिजली नहीं थी.... अयोध्या में साफ-सफाई नहीं थी... अयोध्या में कोई एयरपोर्ट नहीं था. लेकिन आज अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है... अयोध्या में फोर-लेन और सिक्स-लेन सड़कें बनाई गई हैं. सरयू नदी के घाट देश भर से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं..."


14:41 IST, January 11th 2025

500 साल का इंतजार खत्म हुआ- सीएम योगी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी ने कहा, 'प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की सभी को बधाई देता हूं। रामभक्तों का 500 साल का इंतजार 22 जनवरी 2024 को खत्म हो गया है। आज हर राम भक्त में उत्साह का माहौल है।'
 



14:05 IST, January 11th 2025

PM मोदी कल युवाओं के साथ बिताएंगे पूरा दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "भारत की युवा शक्ति को नमन! कल, 12 जनवरी, एक बहुत ही खास दिन है क्योंकि यह स्वामी विवेकानंद की जयंती है। इस अवसर पर, मैं पूरा दिन अपने युवा मित्रों के साथ विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 में बिताऊंगा। बातचीत और दोपहर के भोजन के दौरान, हम विकसित भारत के निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।"


13:50 IST, January 11th 2025

'भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए जा रहे लोग'

रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर ओडिशा के उपमुख्यमंत्री के.वी. सिंह देव ने कहा, "भारत के लोगों ने अयोध्या मंदिर में भगवान राम लला की स्थापना के लिए बहुत लंबे समय से इंतजार किया है। पिछले साल स्थापना के बाद, अब लोग पहली वर्षगांठ पर भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए वहां जा रहे हैं। इसके साथ ही, महाकुंभ भी शुरू होने वाला है और भक्त गंगा में पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले हैं..."



13:48 IST, January 11th 2025

केजरीवाल की भ्रष्टाचार की कहानी CAG ने बता दी है- मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...दिल्ली की खुशियों को हटाकर दलाल की भूमिका निभाने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की सारी भ्रष्टाचार की कहानी CAG ने बता दी है... ये वही CAG रिपोर्ट है जिसे कभी 2013 में अरविंद केजरीवाल लहराकर शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ते थे और आज उसी CAG रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचारी घोषित कर दिया है..."


13:47 IST, January 11th 2025

CM योगी ने राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किए।



11:47 IST, January 11th 2025

सीएम योगी पहुंचे अयोध्या

प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर सीएम योगी अयोध्या पहुंच गए हैं। वह थोड़ी देर में रामलला का अभिषेक करेंगे। 


11:43 IST, January 11th 2025

केजरीवाल के बयान पर जदयू नेता बोले- पूर्वांचलियों को अपमानित...

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल बार-बार पूर्वांचलियों को अपमानित करने का काम करते हैं... यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी दिल्ली के कई नेताओं ने इस तरह का बयान दिया है जबकि पूरी दिल्ली बिहार के लोगों के साथ तालमेल से चलती है। उनके इस बयान का उन्हें बहुत भारी नुकसान होगा।"



11:10 IST, January 11th 2025

पीएम मोदी ने दी प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की बधाई

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- ‘अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है।’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राममंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।’’


10:46 IST, January 11th 2025

अरविंद केजरीवाल केवल शगूफा छोड़ते हैं- प्रवीण खंडेलवाल

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "कुछ संवैधानिक व्यवस्थाएं हैं और उन संवैधानिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत ही सारी प्रक्रियाएं होती हैं। 10 सालों में हमने अरविंद केजरीवाल को देखा है, वे केवल शगूफा छोड़ते हैं... चाहें कोई विषय रहा हो। 10 सालों में अरविंद केजरीवाल एक भी विषय को उसकी अंतिम परिणीति पर लेकर नहीं गए और ये सारे विषय उन्हें चुनाव के समय याद आ रहे हैं... दिल्ली की जनता इस बात को अच्छे से समझती है कि अरविंद केजरीवाल केवल अपनी राजनीतिक रोटियां ही सेक रहे हैं।"



10:21 IST, January 11th 2025

DIG ने किया महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण

महाकुंभ मेला क्षेत्र के DIG वैभव कृष्ण और महाकुंभ मेला क्षेत्र के SSP राजेश द्विवेदी ने सुबह-सुबह महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण किया।


10:20 IST, January 11th 2025

भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं- हरियाणा AAP अध्यक्ष

हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है... देश और दुनिया में अरविंद केजरीवाल के कामों की तारीफ होती है... अंग्रेजों के समय से लेकर अब तक जो सुविधाएं अफसरों और नेताओं को मिलती थी, अरविंद केजरीवाल ने वो सुविधाएं आम आदमी को दी। बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा दी, गरीबों को सुविधाएं दीं... परंतु भाजपा ने दिल्ली में 7 सांसद होते हुए भी DDA को अपंग बना दिया... उनके सांसद केवल और केवल अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने का काम कर रहे हैं..."



09:03 IST, January 11th 2025

मुगल रोड पर भारी बर्फबारी से आवाजाही बाधित

सीमा सड़क संगठन द्वारा मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम जारी है और सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


09:00 IST, January 11th 2025

प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर क्या बोले आचार्य सत्येंद्र दास?

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “पहली वर्षगांठ बहुत खूबसूरती से मनाई जा रही है। पूरे अयोध्या शहर को सजाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे और आरती भी करेंगे। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में भक्त एकत्र हो चुके हैं...”



08:59 IST, January 11th 2025

वह बहुत प्यारे और जिंदादिल इंसान थे- पंजाब मंत्री मन अरोड़ा

AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत पर AAP पंजाब अध्यक्ष एवं पंजाब मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, "ये बहुत ही दुखद खबर है। वह बहुत प्यारे और जिंदादिल इंसान थे। आज वह हम सबको छोड़कर चले गए। हम उनके परिवार को संवेदना देने पहुंचे हैं। ये खबर सूनकर मुझे बहुत दुख हुआ है...पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है..."


08:06 IST, January 11th 2025

प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर लगा श्रद्धालुओं का तांता

राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहली वर्षगांठ समारोह से पहले अयोध्या में भक्त एकत्रित हुए।



07:58 IST, January 11th 2025

AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत

AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। AAP पंजाब अध्यक्ष एवं पंजाब मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, "ये बहुत ही दुखद खबर है। वह बहुत प्यारे और जिंदादिल इंसान थे। आज वह हम सबको छोड़कर चले गए। हम उनके परिवार को संवेदना देने पहुंचे हैं। ये खबर सूनकर मुझे बहुत दुख हुआ है...पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है..."


07:58 IST, January 11th 2025

CM योगी करेंगे रामलला का अभिषेक

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर जश्न का माहौल है। इस मौके पर अयोध्या में 3 दिन के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। अयोध्या में इस आयोजन को खास बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। इस मौके पर  सीएम योगी रामलला का अभिषेक करेंगे और महाआरती में शामिल होंगे। 



07:58 IST, January 11th 2025

दिल्ली चुनाव के लिए आज आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी कोर टीम की बैठक में बाकी सीटों के लिए नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं।

अपडेटेड 23:20 IST, January 11th 2025