अपडेटेड 20 January 2025 at 18:50 IST
दिल्ली : कई परीक्षा फर्जीवाड़ा मामलों में वांछित आरोपी को साइबर प्रकोष्ठ ने पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के कई मामलों में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के कई मामलों में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यार्थियों का चयन सुनिश्चित कराने के नाम पर उनके अभिभावकों से ठगी की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी संजीव झा एक घोषित अपराधी है और अपराध शाखा के साइबर प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) संजय कुमार सैन ने कहा, ‘‘झा प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन की गारंटी का झूठा वादा कर छात्रों के अभिभावकों को ठग रहा था।’’
अधिकारी ने बताया कि झा खुद को दिल्ली छावनी स्थित रक्षा कैरियर अकादमी का संकाय सदस्य बताता था और दावा करता था कि वह उसने भारतीय सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है एवं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में सेवा दे चुका है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इन फर्जी परिचय पत्रों की मदद से उसने अभ्यार्थियों के अभिभावकों को 20 से 25 लाख रुपये के एवज में उनके बच्चों का एनडीए और अन्य सरकारी परीक्षाओं में चयन की गारंटी दी।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले ही रणजीत नगर पुलिस थाना में एक मामला दर्ज है जिसमें वह वांछित था। जमानत पर रिहा होने के बाद फरार होने की वजह से उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। सैन ने बताया कि 18 जनवरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने गाजियाबाद के वसुंधरा में झा के ठिकाने का पता लगाया और जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक झा ने पूछताछ में बताया कि माता-पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक तंगी ने उसे अपराध करने पर मजबूर किया। झा के पास बीएससी की डिग्री है और बतौर शिक्षक काम करता था और अपने साथियों के साथ इस धोखाधड़ी के धंधे में शामिल हुआ।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 January 2025 at 18:50 IST