अपडेटेड 31 October 2023 at 21:16 IST

दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के मुताबिक एजाज जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के इशारों पर व्यापारियों से एक्सटॉर्शन मनी वसूला करता था।

Follow : Google News Icon  
गैंगस्टर हाशिम बाबा का शार्प शूटर गिरफ्तार

(Image: Republic)
गैंगस्टर हाशिम बाबा का शार्प शूटर गिरफ्तार (Image: Republic) | Image: self

Delhi Crime Branch: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर एजाज उर्फ मोनू उर्फ दादा को गिरफ्तार किया है। एजाज के पास से पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भा बरामद किए गए हैं। एजाज मकोका केस में वांटेड चल रहा था।

स्टोरी की 3 बड़ी बातें...

  • हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर एजाज गिरफ्तार
  • दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
  • मकोका केस में वांटेड चल रहा था एजाज

गैंगस्टर हाशिम बाबा का शार्प शूटर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के मुताबिक खुफिया जानकारी मिली थी कि गैंगस्टर हाशिम बाबा का शार्प शूटर एजाज उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचने वाला है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके में को घेर लिया और एजाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

व्यापारियों से एक्सटॉर्शन मनी वसूलता था एजाज

क्राइम ब्रांच के मुताबिक एजाज जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के इशारों पर व्यापारियों से एक्सटॉर्शन मनी वसूला करता था। पुलिस इससे कई मामलों में पूछताछ कर जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी।

Advertisement

जून में भी हुआ था एक गुर्गा गिरफ्तार

इससे पहले जून महीने में दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा गैंग एक गुर्गे को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस गुर्गे का नाम इमरान उर्फ अमजद बताया। इमरान के बारे में बताया जाता है कि वह बाबा हाशिम गैंग से जुड़ा हुआ है और अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके पास से 12 सेमी-ऑटोमेटिक, 1 सिंगल शॉट पिस्टर और 50 से ज्यादा जिंदा करतूस बरामद दिए थे। 

कौन है हाशिम बाबा?

हाशिम बाबा एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। हाशिम बाबा का नाम सिद्दू मूसेवाला की हत्या के साथ भी जुड़ा था। इसके बारे में कहा जाता है कि पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या की सुपारी लॉरेंस बिश्नोई ने सबसे पहले हाशिम बाबा को ही दी थी। हालांकि बाबा का गुर्गा मूसेवाला की हत्या करने मे नाकाम रहा जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने गोल्डी बरार को दी थी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: World Cup 2023: पाकिस्तान की अटकीं सांसें! सेमीफाइनल में पहुंच सकता है अफगानिस्तान, बस करना होगा ये काम

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 October 2023 at 21:12 IST