अपडेटेड 2 June 2025 at 13:27 IST
Delhi Covid 19 Case: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खतरनाक अटैक हुआ है। पूरे देश में दिल्ली के अंदर नए मामलों की एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। यही नहीं, कोविड संक्रमण ने राष्ट्रीय राजधानी में एक 22 साल की महिला की भी जान ले ली है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 3961 थी, जिसमें दिल्ली में 47 नए मामलों की एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 203 नए मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में पीड़ित एक 22 वर्षीय महिला थी, जिसे पहले से ही फेफड़ों की बीमारी थी और उसको कोरोना संक्रमण भी हो गया था। दिल्ली में कोविड-19 से जुड़ी एक और मौत की सूचना के बाद इस साल कुल मौतों की संख्या चार हो गई है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 483 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 203 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3961 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के केस बढ़े हैं, उनमें आंध्र प्रदेश (7 नए केस), बिहार (3), छत्तीसगढ़ (1), दिल्ली (47), गुजरात (18), जम्मू कश्मीर (2), झारखंड (5), कर्नाटक (15), केरल (35), मध्य प्रदेश (4), महाराष्ट्र (21), ओडिशा (3), राजस्थान (7), सिक्किम (1), उत्तर प्रदेश (8) और पश्चिम बंगाल (44) शामिल हैं।
वर्तमान में सबसे अधिक प्रभावित राज्य केरल है, जहां 1435 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 506 हो चुकी है। उसके बाद दिल्ली में 483, पश्चिम बंगाल में 339 और गुजरात में 338 सक्रिय मामले हैं।
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 13:27 IST