अपडेटेड 22 March 2024 at 12:28 IST

Kejriwal Arrested: ED लॉकअप में गुजरी केजरीवाल की रात! कोर्ट में पेशी आज

समन की नाफरमानी करने के आरोप में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। उनकी रात ईडी लॉकअप में गुजरी।

Follow : Google News Icon  
Arvind Kejrwal's Arrest A Body Blow To AAP Ahead Of Lok Sabha 2024. Will The Party Recover?
अरविंद केजरीवाल | Image: Republic

Kejriwal Arrest:  आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च की शाम दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया गया।

शराब नीति केस में दिल्ली के CM को ED की टीम उन्हें 10वां समन देने आई थी। गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को ED दफ्तर ले जाया गया। RML अस्पताल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने नियमानुसार मेडिकल किया। केजरीवाल की रात ED लॉकअप में कटी।

लॉक में एसी कमरे में बीती रात

ईडी की टीम  ने सीएम आवास में केजरीवाल से करीब 2 घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। केंद्रीय जांच एजेंसी उन्हें रात 11:30 बजे के करीब लेकर अपने हेडक्वार्टर लेकर आई। सूत्रों के मुताबिक उन्हें लॉकअप में एसी कमरे में रखा गया। सुबह फिर डॉक्टरों की टीम उनका मेडिकल चेकअप करेगी। मेडिकल चेकअप के बाद ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED ने  केजरीवाल के आवास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई हो सकती है।

Advertisement

जेल से चलेगी सरकार!

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने गुरुवार देर रात मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा - लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं... केजरीवाल दिल्ली के सीएम थे, हैं और रहेंगे… इसकी सीधा अर्थ है कि दिल्ली की सरकार जेल ही चलाई जाएगी। आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने राष्ट्रीय संयोजक की गिरफ्तारी के विरोध में आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी।

ये भी पढ़ें- जेल से चलेगी दिल्ली सरकार, आतिशी का दावा; जानें क्या है वर्क फ्रॉम जेल प्लान

Advertisement


 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 06:57 IST