Updated March 28th, 2024 at 14:53 IST

दिल्ली शराब घोटाले में CM केजरीवाल को मिलेगी बेल या रिमांड?सुनवाई के बाद कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान सवाल जवाब का दौर भी चला। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।

Reported by: Kiran Rai
अरविंद केजरीवाल | Image:PTI
Advertisement

Kejriwal In Court: दिल्ली के सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। शराब घोटाले में पीएमएलए के तहत गिरफ्तारी हुई है। रिमांड पर हैं। इस दौरान कोर्ट में खुद को पाक साफ बताते हुए ईडी अधिकारियों की तारिफ की। बार-बार कहा कि ये उनकी पार्टी आप और उन्हें खत्म करने की साजिश है। उन्होंने कई बातें रखनी शुरू की जिस पर कोर्ट ने उन्हें जवाब लिखकर देने को कहा। इस दौरान ईडी से सबूत  मांगे। जिस पर जवाब मिला कि 100 करोड़ के सबूत मिले हैं। 

 

केजरीवाल के वकील ने सुनवाई के दौरान ईडी के खिलाफ दलील पेश करने की इजाजत मांगी तो उन्हें रोक दिया गया। इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में कोर्ट में पेशी के दौरान जाते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये राजनीति साजिश है। कोर्ट परिसर में पत्रकारों ने सवाल किया था कि एलजी ने कहा है कि जेल से सरकार नहीं चलेगी, इस पर आप की क्या प्रतिक्रिया है? सवाल का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये पॉलिटिकल षडयंत्र है, जनता इसका जवाब देगी। बता दें कि फिलहाल अरविंद केजरीवाल ईडी की रिमांड पर हैं ।

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 14:46 IST

Whatsapp logo