अपडेटेड 1 November 2024 at 20:21 IST

Chhath Puja: छठ पर आतिशी सरकार का बड़ा फैसला, सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान; LG के प्रस्ताव पर फैसला

Holiday on Chhath in Delhi: दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के अवसर पर बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है। एलजी वीके सक्सेना के प्रस्ताव के बाद सीएम आतिशी ने ऐलान किया।

Follow : Google News Icon  
Delhi Government announced Holiday on Chhath Puja 2024.
दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया। | Image: freepik/PTI

Delhi Announced Holiday on Chhath: दिल्ली की सरकार ने छठ पूजा के अवसर पर एक दिन की सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने छठ पूजा के संध्या अर्ध्य के दिन सार्वजिन छुट्टी का ऐलान किया। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे लेकर सीएम आतिशी को चिट्ठी लिखी थी। LG सक्सेना के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए दिल्ली सरकार ने छुट्टी देने का ऐलान किया है। 

सीएम आतिशी ने ऐलान करते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ के त्योहार की छुट्टी होगी, ताकि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें।"

दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य के दिन सार्वजनिक छुट्टी होगी। इससे पहले छठ पूजा को दिल्ली के प्रतिबंधित छुट्टियों की लिस्ट में शामिल किया गया था।

LG सक्सेना ने पूरे दिन की छुट्टी का किया आग्रह

एलजी वीके सक्सेना ने सीएम को लिखी चिट्ठी में कहा, "अगले कुछ दिनों में छठ पूजा आने वाली है। आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है। तीसरा दिन- जब डूबते सूर्य को 'अर्घ्य' दिया जाता है- सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वर्ष छठ पूजा के दौरान 7 नवंबर को अस्तचलगामी सूर्च को अर्घ्य दिया जाएगा, जो पहले से ही दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित अवकाशों की सूची में शामिल है। मैं राज्य सरकार से 7 नवंबर, 2024 (गुरुवार) को पूरे दिन की छुट्टी घोषित करने और इस संबंध में जरूरी फाइल को तुरंत आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं।"

Advertisement

कब है छठ पूजा? (Kab Hai Chhath Puja 2024 Date)

हर साल कार्तिक माह (kartik maah) के शुक्ल पक्ष की छष्ठी तिथि को रखे जाने वाले छठ पूजा (Chhath Puja 2024) के व्रत की शुरुआत चतुर्थी तिथि से होती है, जिसका समापन सप्तमी तिथि पर होता है। तीन दिनों तक चलने वाले इस व्रत की शुरुआत इस साल मंगलवार 5 नवंबर, 2024 से हो रही है, जिसका समापन शुक्रवार 8 नवंबर, 2024 को होगा। वहीं कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की छष्ठी तिथि की शुरुआत 7 नवंबर की सुबह 12 बजकर 41 मिनट से हो रही, जो 8 नवंबर की सुबह 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक इस बार छठ पूजा (Chhath Puja Kab Hai) 7 नवंबर को है और इसी दिन शाम के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

छठ पूजा कैलेंडर (chhath puja calendar 2024)

  • छठ पूजा का पहला दिन- नहाय-खाय- 5 नवंबर 2024, मंगलवार
  • छठ पूजा का दूसरा दिन- खरना- 6 नवंबर 2024, बुधवार
  • छठ पूजा का तीसरा दिन- संध्या अर्घ्य- 7 नवंबर 2024, गुरुवार
  • छठ पूजा का चौथा और आखिरी दिन- उषा अर्घ्य- 8 नवबंर 2024, शुक्रवार

इसे भी पढ़ें: 'अखिलेश भाई, 8 MLA मिल जाए तो किसी की मां ने दूध...', बयान पर फंसे Abu Azmi, BJP पहुंची चुनाव आयोग

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 November 2024 at 17:33 IST