sb.scorecardresearch

Published 00:01 IST, November 26th 2024

दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से रवाना हुई, यात्रियों ने किया विरोध

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण करीब 11 घंटे देरी से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

Follow: Google News Icon
  • share
Vande Bharat, woman, two children die
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को करीब 11 घंटे देरी से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन आमतौर पर सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होती है, लेकिन यह सोमवार शाम को अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इससे पहले नाराज यात्रियों ने रेल की पटरियों पर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि उन्हें ट्रेन के परिचालन में विलंब के बारे में सूचित नहीं किया गया।

जबलपुर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देरी के कारण हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20172) सोमवार शाम को रद्द कर दी गई। इसी तरह, रानी कमलापति से निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20171) मंगलवार को रद्द रहेगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के कार्यवाहक जनसंपर्क अधिकारी (भोपाल मंडल) नवल अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि की कि सेमी-हाई स्पीड ट्रेन सुबह के निर्धारित समय के बजाय शाम को अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

हालांकि, अग्रवाल ने कहा कि उन्हें प्रस्थान का सही समय नहीं पता है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ट्रेन लगभग 11 घंटे देरी से शाम 4.30 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई।

उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से ट्रेन में देरी हुई। उन्होंने कहा कि यात्रियों को ट्रेन से संबंधित ऐप सहित विभिन्न माध्यमों से देरी के बारे में जानकारी दी गई।

अग्रवाल ने कहा कि निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20171) में कई यात्री सवार हुए।

कार्यवाहक पीआरओ ने जोर देकर कहा कि रेलवे ने यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए सोमवार को ट्रेन को रद्द नहीं किया।

अग्रवाल ने कहा कि रानी कमलापति स्टेशन (पूर्व में हबीबगंज) का रेल यार्ड अच्छी तरह से सुसज्जित है और इसमें नए जमाने की वंदे भारत ट्रेन की मरम्मत और रखरखाव का काम करने की विशेषज्ञता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रानी कमलापति स्टेशन पर आए यात्रियों ने ट्रेन के निर्धारित समय सुबह 5.40 बजे हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना न होने पर विरोध किया।

उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों ने लंबे इंतजार के बाद दोपहर करीब 3.10 बजे शताब्दी एक्सप्रेस (जो नयी दिल्ली जाती है) में घुसने की कोशिश की, लेकिन रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें पीछे धकेल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके बाद गुस्साए यात्रियों का एक समूह बैग लेकर विरोध जताने के लिए पटरियों पर बैठ गया।

सूत्रों ने बताया कि रविवार रात करीब 10.20 बजे हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस (20172) में तकनीकी खराबी आ गई, और सी11 कोच की ‘स्प्रिंग’ खराब हो गई।

उन्होंने बताया कि ट्रेन को मरम्मत के लिए यार्ड में ले जाया गया था, लेकिन खराबी को समय पर ठीक नहीं किया जा सका, जिससे सुबह-सुबह ट्रेन के रवाना होने में देरी हुई।

Updated 00:01 IST, November 26th 2024