Published 12:39 IST, November 28th 2024
BIG BREAKING: दिल्ली के प्रशांत बिहार में ब्लास्ट, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
दिल्ली के प्रशांत बिहार इलाके में ब्लास्ट की खबर आ रही है। स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनने के बाद पुलिस को सूचना दी है।
Advertisement
BIG BREAKING: दिल्ली के प्रशांत बिहार इलाके में ब्लास्ट की खबर है। स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनने के बाद पुलिस को सूचना दी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि यह धमाका किस तरह का था। पुलिस ब्लास्ट के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स के बारे में भी पता कर रही है।
फायर विभाग के मुताबिक 11 बजकर 48 मिनट पर प्रशांत विहार के बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाके की बात पीसीआर कॉल पर बताई गई। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़िए मौके पर मौजूद हैं। यह धमाका पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई मिली है।
किसी भी तरह के अफवाह से बचने की अपील
इस बीच, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी।
Updated 13:08 IST, November 28th 2024