पब्लिश्ड 11:45 IST, May 14th 2024
दिल्ली में फिर बम की दहशत, कॉल कर दी गई बड़े अस्पतालों को उड़ाने की धमकी; सनसनी
सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। सभी कॉल्स को वेरीफाई किया जा रहा है।
Bomb Threat to Delhi Big Hospitals: राष्ट्रीय राजधानी के सात अस्पतालों और तिहाड़ जेल को मंगलवार को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे दो दिन पहले दिल्ली के 20 अस्पतालों, हवाई अड्डे और उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कार्यालय को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें चार अस्पतालों में बम होने की खबर मिली जबकि दिल्ली पुलिस के मुताबिक सात अस्पतालों और तिहाड़ जेल में बम होने की सूचना मिली थी।
पुलिस के अनुसार, ईमेल यूरोप स्थित मेलिंग सेवा कंपनी ‘बीबल डॉट कॉम’ से भेजे गए थे, जिसमें वही सामग्री थी जो रविवार को अस्पतालों को भेजी गई ईमेल में थी।
धमकी में कहा गया, ‘‘मैंने आपकी इमारत में विस्फोटक उपकरण रखे हैं। उनमें अगले कुछ समय में धमाका होगा। यह कोई धमकी नहीं है, आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, अन्यथा इमारत के भीतर निर्दोष लोगों का खून बहने की जिम्मेदारी आप पर होगी।’’
अधिकारी ने कहा कि ई-मेल एक अस्पताल को भेजा गया था, जिसकी प्रतियां अन्य को और तिहाड़ जेल को भेजी गई थीं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक, कॉल आने का सिलसिला सुबह 10.45 बजे शुरू हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह दस बजकर 45 मिनट पर उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित दीपचंद बंधु अस्पताल से पहली कॉल आई। उन्होंने बताया कि दूसरी कॉल सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के डाबरी स्थित दादा देव अस्पताल से, तीसरी कॉल सुबह 11 बजकर एक मिनट पर पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार स्थित हेडगेवार अस्पताल से और चौथी कॉल सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल से आई।
अधिकारियों ने बताया कि अन्य अस्पतालों-केशवपुरम के अत्तर सेन जैन अस्पताल, गीता कॉलोनी के चाचा नेहरू अस्पताल और हरि नगर स्थित डीडीयू अस्पताल को भी ईमेल के जरिये धमकी मिली।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 15:25 IST, May 15th 2024