अपडेटेड 25 December 2024 at 11:55 IST
BREAKING: दिल्ली चुनाव पर बड़ी खबर, दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरूख पठान को टिकट दे सकती है AIMIM- सूत्र
दिल्ली चुनाव पर बड़ी खबर, दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरूख पठान को टिकट दे सकती है AIMIM- सूत्र
- भारत
- 1 min read

दिल्ली चुनाव ( Delhi Assembly Election 2025) से जुड़ी अबतक की बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान (Shahrukh Pathan) को सीलमपुर सीट (Seelampur Seat) से टिकट दे सकती है। शाहरुख पठान इस वक्त जेल में बंद है। AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमई (Shoaib Jamai) ने शाहरुख के परिवार वालों से मुलाकात की।
शोएब जमई ने खुद X पर मुलाकात की तस्वीर डालते हुए लिखा 'पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है। दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जमानत उन कैदियों का अधिकार है जिनके मामले लंबित हैं। उनकी मां का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे पर केस दर्ज किया गया और यह बात वह भूल नहीं सकेंगे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 December 2024 at 11:41 IST