अपडेटेड 29 December 2024 at 09:15 IST

Delhi Assembly Election: नई दिल्ली सीट से इलियास खान मेव को जनहित दल ने दिया टिकट, केजरीवाल को देंगे चुनौती?

जनहित दल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नई दिल्ली विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बदलने का अहम फैसला लिया है।

Follow : Google News Icon  
delhi assembly election 2025
delhi assembly election 2025 | Image: Janhit Dal

जनहित दल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नई दिल्ली विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बदलने का अहम फैसला लिया है। पार्टी ने घोषणा की है कि इस महत्वपूर्ण सीट से अब इलियास खान मेव (अध्यक्ष, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स संघर्ष एसोसिएशन) को प्रत्याशी बनाया जाएगा।

यह फैसला पार्टी कार्यालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इस सीट पर एक मज़बूत, ज़मीनी और संघर्षशील उम्मीदवार की आवश्यकता है, जो जनता और विशेष रूप से सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (CDV) एवं बस मार्शलों के अधिकारों के लिए प्रभावी ढंग से लड़ सके।

इलियास खान मेव पिछले 8 महीनों से जनहित दल के साथ मिलकर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के अधिकारों की बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में जनहित दल की कानूनी टीम ने दिल्ली उच्च न्यायालय में डायरी नंबर 6185639/24 के तहत एक प्रभावशाली याचिका दायर की है। यह याचिका केवल कागज़ी कार्यवाही नहीं है, बल्कि हजारों सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

केजरीवाल को देंगे चुनौती? 

Advertisement

जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंशुमन जोशी ने कहा, "दिल्ली सरकार पिछले 14 महीनों से सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली के लिए आवश्यक विधेयक लाने और पारित करने में असफल रही है। इस वजह से हजारों वॉलंटियर्स को सड़कों पर संघर्ष करना पड़ा है। इलियास खान मेव इस मुद्दे पर ना केवल मुखर रहे हैं, बल्कि उन्होंने इसे एक सशक्त आंदोलन का रूप दिया है।"

नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ यह चुनाव एक महत्वपूर्ण राजनीतिक और विचारधारात्मक लड़ाई होगी। जनहित दल को विश्वास है कि इलियास खान मेव इस चुनौती को स्वीकार करते हुए जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और इस सीट को प्रभावी नेतृत्व प्रदान करेंगे। जनहित दल ने इलियास खान मेव को शुभकामनाएँ देते हुए जनता से अपील की है कि वे इस न्यायपूर्ण लड़ाई में उनका समर्थन करें।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- दादा खेत में, चाचा रूम में और पापा बांधकर करते थे 12 साल की मासूम से रेप, 2 माह की हुई प्रेग्नेंट तो खुला राज

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 December 2024 at 09:15 IST