अपडेटेड 28 November 2024 at 14:19 IST

Delhi Assembly Election: चुनाव की तैयारियां तेज, घोंडा विधानसभा से प्रमोद गुप्‍ता पर लगेगी मुहर?

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अगले साल के फरवरी या उससे पहले दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी बिगुल बजा दिया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Pramod Gupta
Pramod Gupta | Image: Facebook

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अगले साल के फरवरी या उससे पहले दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी बिगुल बजा दिया जाएगा। इससे पहले उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली की घोंडा विधानसभा में शाहदरा उत्तर के जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्‍ता जनता की पहली पसंद बनकर उभर रहे हैं। यमुना विहार वार्ड 232 के पार्षद प्रमोद गुप्‍ता क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के कारण अपनी पहचान बना चुके हैं।

जन-सेवा के लिए समर्पित प्रमोद गुप्‍ता

यमुना विहार के पार्षद प्रमोद गुप्‍ता ने वर्ष 2017 में शाहदरा उत्‍तरी जोन चेयरमैन की कमान संभालते ही विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ जनता की सुनवाई को भी प्राथमिकता दी। क्षेत्र में ‘स्‍वच्‍छ वार्ड, स्‍वस्‍थ वार्ड’ के नारे के साथ स्‍वच्‍छता अभियान को हवा देने वाले पार्षद ने बतौर जोन चेयरमैन भी कार्य किए। इस दौरान घोंडा विधानसभा में स्वच्छता अभियान, सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था सुधार, और बिजली की नियमित आपूर्ति जैसे मुद्दों को उठाने वाले प्रमोद गुप्‍ता की हवा बन चुकी है।

दावेदारी ठोक किए ये वादे

Advertisement

प्रमोद गुप्‍ता ने क्षेत्र के हर गली और मोहल्ले तक पक्की सड़कें पहुंचाने का वादा किया है। "स्वच्छ वार्ड, स्वस्थ वार्ड" के तहत प्रमोद गुप्‍ता ने नियमित सफाई व्यवस्था लागू की है। इसी के साथ घोंडा विधानसभा में वह मजबूती से इस व्‍यवस्‍था को लागू कराने के लिए तत्‍पर हैं।

युवाओं और बच्चों के लिए खेलकूद और मनोरंजन की सुविधाएं बढ़ाने के लिए पार्कों और मैदानों का विकास किया जाना भी प्राथमिकता की सूची में शामिल है।
पानी की समस्या को दूर करने के लिए नए बोरवेल और पानी के टैंकर की व्यवस्था कराने का वादा भी प्रमोद गुप्‍ता ने किया है। प्राथमिक विद्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति को सुधारने पर भी जोर दिया गया है।

Advertisement

जनता की आवाज को प्राथमिकता

शाहदरा उत्तरी के जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्‍ता का कहना है, "जनता ही मेरी असली ताकत है। उनके सहयोग और समर्थन के बिना विकास संभव नहीं है।" वे नियमित रूप से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कराते आ रहे हैं, जहां क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएं और सुझाव साझा कर सकते हैं। यही क्रम आगे भी जारी रहने वाला है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 November 2024 at 14:19 IST