अपडेटेड 22 October 2025 at 08:10 IST

Delhi AQI: दिवाली के बाद घुट रहा दिल्ली का दम! PM2.5 में भारी उछाल, पांच साल में सबसे ज्यादा प्रदूषण

दिल्ली में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है, PM2.5 में 212% की बढ़ोतरी हुई, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में प्रदूषण के छोटे-छोटे कणों का स्तर बढ़ गया है।

Follow : Google News Icon  
When air quality in the national capital remained in the 'poor' category, Noida recorded an AQI of 290 and Gurugram 152
दिल्ली में प्रदूषण | Image: ANI

Delhi Diwali Pollution: दिल्ली में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है, जिसमें PM2.5 के स्तर में 212% की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में प्रदूषण के छोटे-छोटे कणों का स्तर बढ़ गया है। क्लाईमेट ट्रेंड्स के विश्लेषण के मुताबिक, दिवाली के एक दिन पहले, दिवाली के दिन और उसके एक दिन बाद के PM2.5 के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। इसमें पाया गया कि इस बार हवा में PM2.5 की मात्रा सबसे ज्यादा दर्ज की गई।

ये PM2.5 क्या है भाई ?

PM2.5 एक तरह का हवा का प्रदूषक है, जिसे पार्टिकुलेट मैटर कहते हैं। ये छोटे-छोटे कण होते हैं जिनका साइज 2.5 माइक्रोमीटर (एक मानव बाल से भी 30 गुना पतले) से कम होता है। ये इतने बारीक होते हैं कि आसानी से फेफड़ों में घुस जाते हैं, खून में मिल जाते हैं और दिल, फेफड़े, दिमाग जैसी बीमारियां पैदा कर सकते हैं।

कहां से आते हैं? 

पटाखे, गाड़ियों का धुआं, फैक्ट्रियों का स्मोक, पराली जलाना (जैसे दिल्ली में दिवाली के बाद) और कंस्ट्रक्शन वर्क से आते हैं।

खतरनाक क्यों?

WHO के मुताबिक, सालाना औसत 5 माइक्रोग्राम/घन मीटर से ज्यादा होना सेहत के लिए रिस्की है। दिल्ली में दिवाली के बाद ये 400-600 तक पहुंच गया था, जो घातक है। CPCB जैसे बोर्ड AQI में इसे ट्रैक करते हैं। जिसमें 100 से ऊपर हो तो उसका मतलब है कि, मास्क पहनो और बाहर कम निकलो।

Advertisement

वायु गुणवत्ता सूचकांक 

राजधानी में कल (मंगलवार) शाम 4 बजे 39 में से 36 केंद्रों में से ज्यादातर जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं, 36 में से बस 4 जगहों पर गंभीर श्रेणी में प्रदूषण दर्ज किया गया। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सरकार प्रदूषण रोकने में नाकाम रही। वहीं, मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई बड़े काम किए।

AQI कितना?

दिवाली के बाद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 तक पहुंचा हुआ है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। कुछ घंटों के लिए पीक पर 442 तक गया, जो 'गंभीर' है। पीक PM2.5: 21 अक्टूबर की मध्यरात्रि में 675 माइक्रोग्राम/घन मीटर तक पहुंचा, जो WHO की सीमा (5 माइक्रोग्राम/घन मीटर वार्षिक औसत) से 59 गुना ज्यादा था। ये 2021 के बाद सबसे खराब दिवाली प्रदूषण है, जिसमें पटाखों के अलावा पराली जलाना और मौसम की स्थिति भी योगदान दे रही है।

Advertisement

हालांकि, 22 अक्टूबर दोपहर तक स्तर थोड़ा गिरकर 82 माइक्रोग्राम/घन मीटर पर आ गया, लेकिन सर्दियों में फिर बढ़ने का खतरा है। सरकार ने GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के तहत निर्माण कार्य रोके हैं और पानी की स्प्रे बढ़ाई है। स्वस्थ बने रहने के लिए मास्क पहनें और एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करें। 

यह भी पढ़ें : गंगोत्री धाम के कपाट आज से बंद, मां गंगा की डोली मुखवा के लिए होगी रवाना

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 October 2025 at 08:08 IST