अपडेटेड 29 August 2023 at 16:39 IST
फ्लाइट में 2 साल की बच्ची की रुक गई थी सांसे, AIIMS के डॉक्टर्स बने भगवान, हवा में यूं बचाई जान
जमीन से कई फिट दूर आसमान में जब बच्ची की सांस रूक गई तो उसी विमान में बच्ची के लिए भगवान बनकर सफर कर रहे डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई।
- भारत
- 2 min read

बेंगलुरु से दिल्ली आ रहे विस्तारा के एक विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही उसमें सवार 2 साल की बच्ची ने सांस लेना बंद कर दिया। जमीन से कई फिट दूर आसमान में जब बच्ची की सांस रुक गई तो उसके माता-पिता की सांस भी हलक में आ गई। मगर उसी विमान में बच्ची के लिए भगवान बनकर कुछ डॉक्टर सफर कर रहे थे।
खबर में आगे पढ़ें:
- फ्लाइट में बच्ची की रूक गई थी सांसे
- हवा में डॉक्टरों ने बचाई जान
- 45 मिनट तक विमान में डॉक्टरों की इलाज
फ्लाइट में बच्ची की रुक गई सांसे
बच्ची की सेहत बिगड़ने के बाद विमान कर्मियों ने आपात घोषणा की। इसके बाद इस बाद जानकारी मिली कि उसी विमान में दिल्ली AIIMS के 5 सीनियर डॉक्टर भी सफर कर रहे हैं। डॉक्टरों की एक टीम बैंगलुरू में एक शिविर में शामिल होने के बाद दिल्ली वापस लौट रहे थे। बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर इन डॉक्टरों ने तुरंत उसे इमरजेंसी ट्रीटमेंट (Emergency Treatment) शुरू कर दिया।
45 मिनट तक विमान में डॉक्टरों की इलाज
डॉक्टरों ने उड़ान के दौरान ही सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) किया। बच्ची की सांसे रूक जाने के बाद तुरंत फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया। इस दौरान फ्लाइट में ही डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज जारी रखा। करीब 45 मिनट तक डॉक्टरों की टीम बच्ची का इलाज विमान में करती रही। बच्ची नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती है।
Advertisement
इन डॉक्टरों ने बचाई बच्ची की जान
दिल्ली AIIMS ने ट्वीट कर घटना के बारे बताया। घटना 27 अगस्त रविवार की बताई जा रही है। एम्स दिल्ली ने ट्वीट कर बताया कि 2 साल की बच्ची थी, जिसे इंट्राकार्डियक रिपेयर के लिए ऑपरेट किया गया। बच्ची बेहोश थी और सियानोसिस से ग्रस्त थी। जिन्होंने इस बच्ची की जान बचाई उनमें AIIMS को डॉ नवदीप कौर, डॉ दमनदीप सिंह, डॉ ऋषभ जैन, डॉ ओशिका और डॉ अविचला टैक्सक शामिल थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों की प्रशंसा की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बच्ची की जान बचाने के लिए डॉक्टरों की प्रशंसा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर ट्वीट कर लिखा, ‘‘एम्स नई दिल्ली के चिकित्सकों की टीम को विमान में एक बहुमूल्य जीवन बचाने और उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई। आपके प्रेरणादायी कार्य ने साबित कर दिया है कि धरती पर चिकित्सकों को भगवान की संज्ञा क्यों दी जाती है।’’
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 August 2023 at 16:34 IST