sb.scorecardresearch

Published 21:06 IST, October 11th 2024

दीपेंद्र हुड्डा का भावुक वीडियो विस चुनाव से जोड़कर गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भावुक नजर आ रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Deependra Hooda
दीपेंद्र हुड्डा | Image: PTI

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भावुक नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि हुड्डा चुनाव नतीजों के बाद भावुक हो गए। पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ है। करीब 18 सेकंड का वीडियो जून 2024 का है, जब दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट पर तीन लाख से अधिक वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उनके घर पर इकट्ठा हो गई थी, जिसे देखकर हुड्डा भावुक हो गए थे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने आठ अक्टूबर को इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "दीपेंद्र हुड्डा भावुक हो गए। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत मेहनत की। उनके प्रयास अविस्मरणीय रहेंगे। मेरे नेता दीपेंद्र हुड्डा जी ने बहुत बढ़िया लड़ाई लड़ी। परिस्थितियां कैसी भी हों, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा, हमेशा और हमेशा।"

दावे की पुष्टि के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिए रिवर्स सर्च किया। हमें यूट्यूब चैनल 'करनाल ब्रेकिंग न्यूज' पर पूरा वीडियो मिला। यह वीडियो 4 जून 2024 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। बताया गया कि रोहतक लोकसभा सीट पर लाखों वोटों से जीत दर्ज करने के बाद कार्यकर्ताओं से मिलते समय दीपेंद्र सिंह हुड्डा भावुक हो गए थे।

जांच के दौरान हमें डीएनए हिंदी की वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी खबर मिलीं। पांच जून को प्रकाशित खबर में बताया गया कि हुड्डा 2019 के लोकसभा चुनाव में रोहतक सीट सात हजार वोटों से हार गए थे, लेकिन 2024 में उन्हें तीन लाख से अधिक वोटों से जीत मिली। इस बड़ी जीत के बाद उनके घर पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसे देख वह भावुक हो गये थे।  पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की पड़ताल से साफ है कि वायरल वीडियो का हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो जून 2024 का है, जब दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

Updated 21:06 IST, October 11th 2024