अपडेटेड 18 January 2025 at 19:16 IST
ठाणे जिले में बंद पड़ी फैक्टरी के अंदर व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बंद पड़ी फैक्टरी के अंदर से एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला है जिसके बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
- भारत
- 1 min read
Representational | Image:
PTI
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बंद पड़ी फैक्टरी के अंदर से एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला है जिसके बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति अपने ग्राहक को लेकर आया था जो भिवंडी क्षेत्र में स्थित इस फैक्टरी परिसर में एक स्कूल खोलना चाहता था। अधिकारी ने बताया कि जब वह व्यक्ति और ग्राहक अंदर गए तो उन्होंने फर्श पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा।
निजामपुरा थाने के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 January 2025 at 19:16 IST