अपडेटेड 17 June 2024 at 14:08 IST

एक्टर दर्शन गिरफ्तारी मामला: कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा, किसी के प्रति नरम रुख नहीं

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि रेणुकास्वामी हत्या मामले की जांच के संबंध में किसी के प्रति नरम रूख अपनाने का सवाल ही नहीं उठता।

Follow : Google News Icon  
Darshan Thoogudeepa and Pavithra Gowda
दर्शन थूगुदीप और पवित्रा गौड़ा | Image: instagram

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि रेणुकास्वामी हत्या मामले की जांच के संबंध में किसी के प्रति नरम रूख अपनाने का सवाल ही नहीं उठता। हत्या के इस मामले में कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीपा और उनकी अभिनेत्री मित्र पवित्रा गौड़ा को गिरफ्तार किया गया है। परमेश्वर ने कहा कि पुलिस बिना किसी का पक्ष लिए, इस मामले में कार्रवाई करेगी।

गृह मंत्री जी परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा, "किसी को बचाने या उसके प्रति नरम रुख दिखाने का कोई सवाल ही नहीं है। हम किसी के आगे नहीं झुकेंगे।" संवेदनशील जानकारी को सार्वजनिक रूप से उजागर करने से इनकार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मामले की जांच के बाद रिपोर्ट जारी की जाएगी। जब उनसे पूछा गया कि जांच कब तक पूरी होगी तो परमेश्वर ने कहा कि यह जांच अधिकारियों के ऊपर है।

उन्होंने कहा, "कानूनी तौर पर जो भी कार्रवाई करनी होगी, वह की जाएगी। मैंने और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बार-बार कहा है कि हम बिना किसी पक्षपात के, इस मामले में कार्रवाई करेंगे।" जांच दल में इंस्पेक्टर गिरीश नाइक को फिर से शामिल करने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि इस तरह के बदलाव प्रशासनिक आवश्यकताओं के आधार पर किए जाते हैं और यह निर्णय पुलिस विभाग पर छोड़ दिया गया है कि जांच का हिस्सा कौन होगा।

Advertisement

कन्नड़ अभिनेता दर्शन और उसके 17 साथियों को आठ जून को चित्रदुर्ग से, रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि रेणुकास्वामी ने दर्शन की दोस्त और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 June 2024 at 14:08 IST