अपडेटेड 19 May 2025 at 14:15 IST
डार्क मेकअप, कीमती डायमंड नेकलेस और दिलकश अदाएं... महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा कैसे बालीवुड होरोइनों को दे रही मात?
Monalisa diamond jewellery photoshoot: कभी प्रयागराज महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली एक साधारण लड़की मोनालिसा (Monalisa) अब सोशल मीडिया की दुनिया में छाई हुई हैं।
- भारत
- 2 min read

Monalisa diamond jewellery photoshoot: कभी प्रयागराज महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली एक साधारण लड़की मोनालिसा (Monalisa) अब सोशल मीडिया की दुनिया में छाई हुई हैं। उनकी जिंदगी का ट्रांसफॉर्मेशन अब न सिर्फ चर्चा में है, बल्कि लाखों लोगों के लिए प्रेरणा भी बन चुका है। हाल ही में मोनालिसा का डायमंड ज्वेलरी में कराया गया ग्लैमरस फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका रॉयल और स्टनिंग लुक हर किसी को हैरान कर रहा है।
मोनालिसा का यह वीडियो मशहूर ज्वेलरी ब्रांड 'अमेरा डायमंड' ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में मोनालिसा ब्लैक ओवरसाइज ब्लेजर और पैंट में नजर आ रही हैं। उनके खुले बाल, डार्क मेकअप और कीमती डायमंड नेकलेस, स्टड्स और रिंग्स उन्हें एक रॉयल लुक दे रहे हैं। यह स्टाइलिश अवतार देखकर लोग कह रहे हैं कि 'हीरे जैसी किस्मत बदली है इनकी'।
‘महाकुंभ से मुंबई तक’ की यात्रा
मोनालिसा की यह यात्रा सिर्फ एक वायरल चेहरा बनने की नहीं, बल्कि संघर्ष, आत्मविश्वास और साहस की कहानी है। एक समय था जब वह मेला बाजार में दुकानदार थीं, लेकिन अब वो देश के टॉप ब्रांड्स के साथ शूट कर रही हैं। आज उनकी मुस्कान, अदाएं और आत्मविश्वास लाखों लोगों के दिलों को छू रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैन और ट्रोल आमने-सामने
इस वीडियो को देखकर कुछ लोग उन्हें इंटरनेट सेंसेशन, रियल लाइफ सिंड्रेला जैसे टाइटल दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स उनके बैकग्राउंड को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं। लेकिन मोनालिसा ट्रोल्स की परवाह किए बिना, अपने काम और आत्मविश्वास से आगे बढ़ती नजर आ रही हैं।
Advertisement
मिले बॉलीवुड और मॉडलिंग के ऑफर
मोनालिसा को अब मॉडलिंग के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी ऑफर्स मिल रहे हैं। उनके फैंस अब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। मोनालिसा की कहानी उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो छोटे शहरों से बड़े सपनों के साथ निकलते हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों, तो किस्मत को भी बदलते देर नहीं लगती।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 14:15 IST