अपडेटेड 10 May 2025 at 19:37 IST

हमने JF-17 से भारत के S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, पाकिस्तानी दावे की कर्नल सोफिया कुरैशी ने खोली पोल

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है कि, भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम को लेकर सहमति दी है। जिसको लेकर रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Follow : Google News Icon  
India and Pakistan agree on ceasefire
भारत और पाकिस्तान सीजफायर सहमति | Image: ANI/AP

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है कि, भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम को लेकर सहमति दी है। जिसको लेकर रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के दावों को सिरे से नकारते हुए स्पष्ट किया कि भारत ने किसी धार्मिक स्थल या मस्जिद को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

कर्नल सोफिया ने कहा- 'हमारे निशाने पर पाकिस्तान के आतंकियों के अड्डे थे और भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाया है। साथ ही, कर्नल कुरैशी ने पाकिस्तान द्वारा लगाए गए 'S400 और ब्रह्मोस मिसाइलों को नुकसान' संबंधी आरोपों को भी गलत बताया है। 

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति 

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी ही था कि खबर आई है कि पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है और दोनों देशों के बीच युद्ध विराम को लेकर सहमति बन गई है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 1700 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे।'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा,' भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह आगे भी ऐसा करना जारी रखेगा। इसके पहले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना की ओर से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों के ठिकानों को तबाह करके रख दिया था।

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर से ने तोड़ी पाकिस्तानी आतंकियों की कमर

भारत ने अपने इस एक्शन से पाकिस्तान में छिपे आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी। पहलगाम हमले के 15 दिन बाद अचानक से भारत ने पूरे देश में मॉकड्रिल का ऐलान किया और 7 मई को देर रात भारतीय सेना (जल, थल और वायुसेना) ने मिलकर ज्वाइंट 'ऑपरेशन सिंदूर' ;चलाया था जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नेस्ताबूत कर दिया। भारत की इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के कई टॉप कमांडर मारे गए, जिनके नाम अब सामने आए हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम ने धर्म पूछकर आतंकियों ने वहां घूमने आए टूरिस्ट को निशाना बनाया था। इस बर्बर हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। 15 दिन बाद इस हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया और पाकिस्तान में घुसकर जैश और लश्कर के ठिकानों को एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया।

'ऑपरेशन सिंदूर' में पांच खूंखार आतंकियों का सफाया

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान आधारित पांच बड़े आतंकियों को मार गिराया गया। इनमें लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े टॉप कमांडर शामिल थे।

Advertisement

अबू जुंदाल (मुदस्सर खडियान खास) – लश्कर का आतंकी, 'मरकज तैयबा' का प्रमुख था। पाक सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और अंतिम संस्कार में सैन्य व राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं।
हाफिज मुहम्मद जमील – मसूद अजहर का साला और 'मरकज सुब्हान अल्लाह' का प्रमुख, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में सक्रिय था।
मोहम्मद यूसुफ अजहर – जैश का आतंकी, हथियार प्रशिक्षण में माहिर और IC-814 अपहरण मामले में वांटेड।
खालिद उर्फ अबू अकाशा – लश्कर आतंकी, कई हमलों और हथियारों की तस्करी में शामिल था। अंतिम संस्कार में पाक अधिकारी मौजूद रहे।
मोहम्मद हसन खान – जैश कमांडर मुफ्ती असगर का बेटा, जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का प्रमुख समन्वयक था।

यह भी पढ़ें  : IPL 2025 पोस्टपोन होने पर विदेशी खिलाड़ी हुए भावुक, VIDEO वायरल

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 19:20 IST