अपडेटेड 26 May 2024 at 10:20 IST
Remal cyclone: 120 KM की रफ्तार से कहर बरपाएगा चक्रवात रेमल, इन राज्यों में होगी बारिश से तबाही
IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल अगले 6 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 26 मई की रात तक बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के आसपास के तटों से टकराएगा।
- भारत
- 3 min read

बंगाल की खड़ी में उठे चक्रवाती तूफान रेमल (Cyclone Remal) के रविवार को तट से टकराने की पूरी संभावना है। इसे देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है, स्थानीय प्रशासन से लेकर NDRF & SDRF अलर्ट मोड पर है।इसके साथ ही सेना, नौसेना और कोस्टगार्ड को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। मछुआरों को तट पर न जाने की सलाह दी की गई। तट के किनारे के इलाके को खाली कर दिया गया है
रेमल को देखते हुए शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका ने राज्य सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और चक्रवात से निपटने की तैयारी पर चर्चा की। वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार भी चक्रवात पर नजर बनाए हुए हैं। चक्रवात की तैयारी की समीक्षा के लिए केंद्र की तरफ से कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की ओर तैयारी का जायजा लिया।
रेमल को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक
मुख्य सचिव की ओर से बताया गया कि कंट्रोल रूम खोलने से लेकर राहत सामग्री और दवाईयों तक का भंडारण किया गया है। समुद्र में मछुवारे को २7 मई तक नहीं जाने की सलाह दी गई है।वहीं, दूसरी ओर भारतीय मौसम विभाग (IMD) की भी चक्रवात पर नजर है। IMD ने रविवार और सोमवार को बंगाल और उतरी ओडिशा तट पर भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने 26 और २7 मई को बंगाल के तटीय जिलों दक्षिण और उत्तर 24 परगना के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा रेमल
IMD के अनुसार, चक्रवात 'रेमल' अगले 6 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 26 मई की मध्यरात्रि तक बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के आसपास के तटों से गुजरेगा। जब चक्रवाती तूफान तट से टकराएगा, उस दौरान हवा की रफ्तार 110 से 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार रहने की आशंका है।
Advertisement
NDRF, SDRF और सेना की तैनाती
जानकारी के मुताबिक, NDRF की 12 टीमों को तैनात किया गया है।।साथ ही SDRF ओर सेना की भी तैनाती की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बंगाल की की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान रेमल रविवार देर रात बंगाल के सागरद्वीप व बांग्लादेश के तटों के बीच लैंडफॉल कर सकता है। इस तूफान का असर बंगाल से सटे झारखंड और ओडिशा में भी देखने को मिल सकता है। इन राज्यों में भी बारिश की संभावना है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 26 May 2024 at 07:56 IST