अपडेटेड 28 October 2025 at 07:56 IST
तबाही मचाने आ गया Cyclone Montha, आज होगा लैंडफॉल, 110KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; कई फ्लाइट्स-ट्रेन कैंसिल और स्कूल भी बंद
Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा का आज आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में लैंडफॉल होने की संभावना है। तब रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक तक पहुंच सकती है। कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। 'मोंथा' के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेन कैंसिल कर दी। वहीं, हवाई सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है।
- भारत
- 4 min read

Show Quick Read
Cyclone Montha: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'मोंथा' तबाही मचाने आ गया है। आज (28 अक्टूबर) को साइक्लोन का लैंडफॉल आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 90 से 100 किमी प्रति घंटा रहेगी। IMD ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 27 से 30 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। NDRF और SDRF की कई टीमें तैनात कर दी गई हैं। इतना ही नहीं कई फ्लाइट्स और ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है।
चक्रवाती तूफान में होने वाला है तब्दील
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवाती तूफान “मोंथा' पिछले 6 घंटों के दौरान लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उत्तर- उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ा रहा है। इसके 28 अक्टूबर की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।
विभाग ने यह भी बताया कि आज शाम/रात तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की प्रबल संभावना है। इस दौरान अधिकतम 90-100 किमी प्रति घंटे की गति से बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे तक की हवाएं चल सकती हैं।
इन राज्यों में दिखेगा असर
मोंथा के प्रभाव को देखथे हुए आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तूफान के उत्तर की ओर बढ़ने की वजह से मध्य और उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम करवट ले सकता है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर तक इसका असर देखने को मिल सकता है। 29 से 31 अक्टूबर के बीच इन राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।
Advertisement
प्रशासन भी तैयार
IMD ने तूफान के मद्देनजर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस भीषण तूफान को लेकर प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है और टेलीकॉम, बिजली और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं, ओडिशा सरकार ने निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है और 128 आपदा रिस्पांस टीमें तैनात की गई हैं। भारतीय सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है।
कई फ्लाइट्स- ट्रेनें हुई कैंसिल
दक्षिण मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि चक्रवात 'मोंथा' को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
Advertisement
वहीं, एयर इंडिया और इंडिगो ने विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने विजाग, विजयवाड़ा और राजमुंदरी के यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले goIndiGo.in पर अपनी उड़ान का स्टेटस जांच लें।
कई जगहों पर स्कूल- कॉलेज भी बंद
तूफान 'मोंथा' के असर के चलते तमिलनाडु के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके चलते जिला प्रशासन ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को कुछ क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। चेंगलपट्टू और कडलूर जिलों में निचले इलाकों में जलभराव के लचते सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया। चेन्नई प्रशासन ने भी मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 07:56 IST