अपडेटेड 3 December 2025 at 07:28 IST

Cylone Ditwah: चक्रवाती तूफान दित्वा का दक्षिण भारत में कहर, IMD ने आज इन राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, पुडुचेरी में स्कूल -कॉलेज बंद

चक्रवाती तूफान दित्वा अब कमजोर पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान आज कमजोर होकर दबाव में बदल जाएगा। मगर इसके प्रभाव के कारण बुधवार को भी कई तटीय राज्यों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है।

Follow : Google News Icon  
Cyclone Ditwah
Cyclone Ditwah | Image: ANI

चक्रवाती तूफान दित्वा का असर दक्षिण भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में सड़कें और राजमार्ग जलमग्न है। चक्रवात दित्वा लगातार कमजोर होता जा रहा है, मगर बारिश का दौर अब भी जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई तटीय राज्यों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। IMD के अलर्ट को देखते हुए पुडुचेरी में आज, 3 दिसंबर को सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

चक्रवाती तूफान दित्वा आज और कमजोर होकर दबाव में बदल जाएगा। यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और आसपास के क्षेत्रों तथा उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों पर 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धीरे-धीरे घूम रहा है। श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद दित्वा भारत के तट पर पहुंच गया है।

आज डीप डिप्रेशन में बदलेगा चक्रवात दित्वा

IMD के अनुसार, यह तूफान भारतीय तट से टकराने से पहले ही कमजोर पड़ गया और अब ये डीप डिप्रेशन में बदलकर खत्म हो जाएगा। मगर चक्रवाती तूफान दित्वाह के कारण भारी बारिश का दौर अभी जारी है। बुधवार को भी दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद

भारी बारिश की चेतावनी के कारण, पुडुचेरी में सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और प्राइवेट स्कूल आज (03/12/25) बुधवार को बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री ए. नामचिवायम ने यह आदेश जारी किया है। पुडुचेरी में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कें जलमग्न हैं तो कुछ इलाकों में लोगों के घरों तक बारिश का पानी पहुंच गया है।

Advertisement

तमिलनाडु में भी बारिश का दौर जारी 

तमिलनाडु में भी बारिश का दौर जारी है। मदुरै में भारी बारिश के कारण शहर के साउथ मासी स्ट्रीट में भारी जलभराव हुआ। चक्रवाती तूफान के कारण हुई भारी बारिश के मद्देनजर चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।  लगातार हो रही बारिश के चलते फसलें प्रभावित हुई हैं और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दित्वा के प्रभाव के कारण अगले कुछ घंटों में भी बारिश हो सकती है। तूफान चेन्नई से लगभग 40 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, पुडुचेरी से 130 किमी उत्तर-पूर्व, कुड्डालोर से 150 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व और नेल्लोर से 180 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है। उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों से इस दबाव से केंद्र की न्यूनतम दूरी लगभग 25 किमी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीन ने हिंद महासागर में तैनात किए जासूसी जहाज? नौसेना चीफ ने बताई सच्चाई

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 07:28 IST