अपडेटेड 21 August 2024 at 23:41 IST
आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ निरीक्षक कुलदीप मलिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
उधमपुर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए CRPF निरीक्षक कुलदीप मलिक का हरियाणा में उनके पैतृक गांव निडानी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
- भारत
- 2 min read

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के निरीक्षक कुलदीप मलिक (54) का हरियाणा में जींद स्थित उनके पैतृक गांव निडानी में बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
कुलदीप के बेटे नवीन ने अपने पिता की पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। सेना के अधिकारियों ने नवीन को तिरंगा सौंपा। सेना की टुकड़ी ने शहीद को अंतिम सलामी दी एवं मातमी धुन बजाई। शहीद कुलदीप की पत्नी लक्ष्मी ने ‘वंदे मातरम’ का नारा लगाकर अपने पति को अंतिम विदाई दी।
निडानी के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग तथा हजारों युवा शहीद की अंतिम यात्रा में पहुंचे। उन्होंने नम आंखों से कुलदीप को श्रद्धांजलि दी तथा देशभक्ति के नारे लगाए।
सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा के अलावा प्रशासन की ओर से उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा और पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को एक गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के निरीक्षक कुलदीप मलिक शहीद हो गए थे। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हुए मलिक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था।
कुलदीप मलिक के छोटे भाई कृष्ण ने बताया कि रक्षाबंधन पर उनके बड़े भाई को छुट्टी पर घर आना था लेकिन करीब तीन माह से जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां तेज होने के कारण उन्हें छुट्टी नहीं मिली।
Advertisement
कृष्ण ने बताया कि सोमवार को करीब चार बजे के सीआरपीएफ कमांडर का फोन आया कि आतंकवादियों से लोहा लेते हुए कुलदीप को गोली लगी है और उनका अस्पताल में इलाज हो रहा है।
कृष्णा के अनुसार, थोड़ी ही देर के बाद फोन पर सूचना मिली कि कुलदीप शहीद हो गए।
पूर्व पार्षद तथा कुलदीप के रिश्तेदार अमित मलिक ने बताया कि मलिक कुश्ती के बेहतरीन खिलाड़ी थे और खेल कोटे से ही 34 वर्ष पहले सीआरपीएफ में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे। उन्होंने बताया कि मलिक का एक बेटा सेना में और दूसरा बेटा रेलवे पुलिस में है।
सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि गांव में कुलदीप मलिक का स्मारक बनाया जाएगा।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 23:41 IST