अपडेटेड 22 May 2024 at 22:11 IST
Kedarnath Yatra में उमड़ा सैलाब, कपाट खुलने के बाद साढ़े 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके है दर्शन
Kedarnath धाम के कपाट पिछली 10 मई को खुले थे, जिसके बाद से ही श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड तोड़ संख्या में आना जारी है। जानें कैसी चल रही है आस्था की यात्रा।
- भारत
- 2 min read
Kedarnath Dham Yatra 2024: केदारनाथ धाम के कपाट पिछली 10 मई को खुले थे, जिसके बाद से ही श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड तोड़ संख्या में आना जारी है, वहीं अब एक दिन में 38 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि कपाट खुलने के बाद आज तक (22 मई) कुल साढ़े 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं।
यात्रा शुरू होते ही देश-विदेश से आने वाले भक्तों की केदारनाथ धाम में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, वहीं चारों धामों में से सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ के दर्शनों के लिए ही पहुंच रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमालय की चोटी पर बने केदारनाथ धाम के दर्शन को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है।
अब गर्भगृह में स्वयंभू शिवलिंग के भी कर सकते हैं दर्शन
दूसरी ओर अब श्रद्धालु केदारनाथ धाम में मंदिर के गर्भगृह में जाकर स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं। यह व्यवस्था मंगलवार से शुरू की गई है। बता दें अभी तक तीर्थ यात्री सभामंडप से ही दर्शन कर रहे थे। लेकिन प्रशासन, बदरी केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) और तीर्थ पुरोहितों के बीच बातचीत के बाद अब गर्भगृह में जाकर दर्शन करने की अनुमति प्रशासन ने दी है।
चार धामों और पंच केदारों में से एक है केदारनाथ धाम
बताया जाता है कि केदारनाथ धाम चार धामों और पंच केदारों में से एक है। केदारनाथ मंदिर का शिवलिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। पौराणिक कथा के मुताबिक, भगवान विष्णु के अवतार नर और नारायण ऋषि ने यहां तपस्या की थी। उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने वरदान दिया था कि यह ज्योतिर्लिंग यहां हमेशा रहेगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें : 25 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, राज्यपाल की मौजूदगी में श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना
3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कपाट खुलने के बाद आज तक यानी 22 मई तक कुल साढ़े 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। वहीं, प्रशासन द्वारा अब गर्भगृह में जाकर दर्शन करने की अनुमति भी दे दी गई है।
Advertisement
यह भी पढ़ें : Delhi Metro के लाखों पैसेंजर्स के लिए खबर, दिल्ली लोकसभा चुनाव के दिन बदला समय; जान लें टाइमिंग
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 22 May 2024 at 20:32 IST