अपडेटेड 16 September 2021 at 19:24 IST

बिहार: दो बच्‍चे रातों-रात बनगए करोड़पति, एक के खाते में आए 60 करोड़ तो दूसरे में 90 करोड़ रुपए; जानिए क्‍या है मामला

हैरानी की बात ये है कि इतनी बड़ी रकम देख हैरान परेशान होनें के बावजूद बच्चों के अभिभावकों ने पैसा निकालने की कोशिश की लेकिन पैसे निकले नहीं।

Follow : Google News Icon  
Crores of rupees deposited in bank accounts of two children in Bihar
Crores of rupees deposited in bank accounts of two children in Bihar | Image: self

दीवाली से पहले बिहार के लोगों पर लक्ष्मी जी की कृपा बरस रही हैं। लक्ष्मी जी अचानाक किसी लखपति बना दे रही है तो किसी को करोड़पति। ये जान कर भले ही आपको आश्‍चर्य हो, मगर ये सच है। जी हां न कोई स्क्रैच कार्ड न ही को लकी ड्रॉ। "कौन बनेगा करोड़पति" के गेम शो से भी इस गांव के लोगों का दूर-दूर तक कोई नाता-रिश्ता नहीं लेकिन लोग करोड़पति बन गए। बहरहाल, मामला कटिहार के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव का है। जहां दो बच्चों के खाते पर लक्ष्मी जी इतनी मेहरबान नजर आईं की गांव का हर शक्स" अपना खाता चेक करवाने को दौड़ पड़ा। 

दरअसल वाकया ही कुछ ऐसा है। कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र आशिक कुमार के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हज़ार 100 सौ (6,20,21,100 रुपए) और इसी गांव के एक और बच्चे गुरु चरण विश्वास के खाते में 90 करोड़ 52 लाख 21 हजार 223  रुपए नजर आने लगे। गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले इन दोनों बच्चों के खाते में पोशाक के लिए सरकारी राशि आनी थी। परिवार पोशाक खरीदने के लिए सरकारी धन आने का इंतजार कर रहा था। इन दोनों बच्चों के परिजनों ने गांव के एटीएम जाकर जब एकाउंट चेक करवाया तो वह लोग दंग रह गए। 

बच्‍चों के खाते में 62 करोड़ और 90 करोड़ रुपए थे। हालत ये हो गई कि पूरे गांव के लोग अपना एकाउंट चेक करने लगे। इसे लेकर अफरा-तफरी मची गई। हालांकि जब लोगों ने बैंक से संपर्क साधा तो पता चला खाते में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। लेकिन कागज पर करोड़पति बने इन बच्चों का कहना है कि किताब और पोषाक के लिए सरकार की तरफ से 5 सौ रुपए की राशि आती है। लेकिन जब उनके पिता फनी लाल विश्‍वास ने अकाउंट चेक किया तो खाते में करोड़ों की राशि नजर आई। हालांकि जिनके बच्चे गांव के सरकारी स्कूल में अनुदान से पढ़ रहे हैं उनके खाते में इतनी बड़ी रकम देख कर उनके होश फाख्ता हो गए।

नहीं निकले पैसे 

Advertisement

हैरानी की बात ये है कि इतनी बड़ी रकम देख हैरान परेशान होनें के बावजूद बच्चों के अभिभावकों ने पैसा निकालने की कोशिश की लेकिन पैसे निकले नहीं। खाते की जांच की गई तो पता चला कुछ देर के लिए तकनीकी खामियों की वजह से  खाते में करोड़ों रुपए की राशि दिखाई देने लगी थी।

बैंक की गड़बड़ी से खाते में शो हुए करोड़ों रुपए

Advertisement

खाते में करोड़ों रुपए ट्रांसफर होनें की खबर कटिहार में आग की तरह फैल गई। कटिहार के डीएम उद्यन मिश्रा ने बताया कि तकनीकी खामी थी, जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बैंक के सीडीए में आई गड़बड़ी की वजह से कुछ लोगों के खातों की डीटेल में इतनी राशि नजर आई। लेकिन किसी के खाते से कोई पैसा निकला नहीं। यह गड़बड़ी केवल उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक के दो खातों में आई। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की गई तो पता चला सभी खाते में उतने ही पैसे हैं जितने इन लोगों ने जमा किए थे।

खगड़िया में साढ़े पांच लाख ट्रांसफर हुए थे

इससे पहले खगड़िया जिले में भी एक ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया था। रंजीत दास नाम के व्यक्ति के खाते में अचानक साढ़े पांच लाख रुपए आ गए। हैरानी की बात ये है खाते में रुपए आने के बाद उस व्यक्ति ने तुरंत सारा पैसा निकाल कर खर्च कर दिया। जिसकी गलती से रंजीत दास के खाते में पैसे आए उसने जब पैसे की मांग की तब रंजीत ने कहा उसे लगा पीएम मोदी ने उसके खाते में रुपए भेजे हैं इसलिए उसने अपने खाते से वो रुपए निकाल लिए और खर्च करना शुरू कर दिया।  

इसे भी पढ़ें- Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा ने कर डाली 7 घंटे से ज्‍यादा लंबी 'Zoom Call', ट्विटर पर लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्‍शन

Published By : Suman Keshav Singh

पब्लिश्ड 16 September 2021 at 19:24 IST