अपडेटेड 1 June 2025 at 15:57 IST
'दाएं हाथ में कटा सिर बाएं में धारदार हथियार...', रात को हुआ साली से झगड़ा तो सुबह जीजा ने काट दिया सिर, VIDEO Viral
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक जीजा साली के बीच हुए मामूली झगड़े के बाद जीजा ने साली का गला काट दिया। इतना ही नहीं उसने कटे हुए गले को हाथ में लेकर पुलिस स्टेशन तक परेड की और रास्ते में मंदिर पर जयकारा भी लगाया था। इस वीभत्स घटना के बाद वहां सनसनी फैल गई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है।
- भारत
- 4 min read
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक बहुत ही वीभत्स घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी साली से हुई कहा-सुनी के बाद उसका गला काट दिया। इतना ही नहीं इस शख्स ने सुबह होते ही अपनी साली के कटे हुए सिर को लेकर रास्ते में निकल पड़ा। साली का कटा हुआ सिर लेकर शख्स रास्ते में पड़ने वाले मंदिर में जयकारा भी लगाता है। ये शख्स बाएं हाथ में साली का कटा हुआ सिर और दाएं हाथ में दरांती लेकर स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचता है और आत्मसमर्पण कर देता है। इस पूरी घटना का रास्ते में चल रहे लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते ये वीभत्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ गांव में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। एक युवक ने अपनी साली की हत्या कर उसका सिर काट दिया और फिर वह सिर लेकर मंदिर पहुंचा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आरोपी के दाएं हाथ में एक धारदार हथियार और बाएं हाथ में एक महिला का कटा हुआ सिर दिखाई देता है। वीडियो में वह मंदिर के सामने खड़ा होकर जयकारा लगाते हुए देखा जा सकता है। यह भयावह दृश्य लोगों में दहशत का कारण बन गया है।
मामूली झगड़े के बाद आई खूनखराबे तक नौबत
पुलिस के सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी कि यह घटना शुक्रवार रात की है। आरोपी का अपनी साली के साथ किसी घरेलू मुद्दे को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आरोपी ने पास में रखी दरांती से साली का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद वह सिर लेकर गांव में खुलेआम घूमने लगा और अंत में मंदिर के सामने पहुंचकर जयकारा लगाने लगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गांव में तनाव का माहौल है और एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस घिनौनी वारदात के पीछे मानसिक असंतुलन या कोई पूर्व नियोजित मंशा तो नहीं थी।
बासंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ गांव की घटना
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति को अपनी साली की कटी हुई गर्दन के साथ खुलेआम घूमते हुए पकड़ा गया। यह घटना शनिवार को बासंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ गांव में सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि सुबह के समय गांव के लोगों ने एक व्यक्ति को हाथ में कटा हुआ सिर लिए सड़क पर घूमते हुए देखा। यह दृश्य इतना भयावह था कि लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घटनास्थल पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या पूर्व नियोजित थी या अचानक हुई मानसिक उन्माद का परिणाम। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी का बीती रात अपनी साली के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर एक धारदार हथियार से साली की हत्या कर दी और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 15:40 IST