अपडेटेड 15 March 2025 at 23:57 IST
बंगाल के मालदा में हुई झड़प में पंचायत अधिकारी की चाकू घोंपकर हत्या, छह अन्य घायल
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो समूह के बीच शनिवार को हुई झड़प में एक पंचायत अधिकारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।
- भारत
- 1 min read

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो समूह के बीच शनिवार को हुई झड़प में एक पंचायत अधिकारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हीरानंदपुर इलाके में यह घटना तब हुई जब खेत पर कब्जे को लेकर दो समूह भिड़ गए।
उन्होंने बताया कि दक्षिण चांदीपुर ग्राम पंचायत के सचिव कमल मंडल की गांव के खेत पर कब्जे को लेकर फेकन मंडल के परिवार के साथ झड़प हो गई थी और इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘कमल मंडल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई तथा दोनों पक्षों के छह अन्य लोग घायल हो गए।’’ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों में से तीन को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि भुटनी स्वास्थ्य केंद्र में शेष घायलों का इलाज जारी है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 15 March 2025 at 23:57 IST