अपडेटेड 21 February 2025 at 22:12 IST

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के वांछित आरोपी का वीडियो वायरल

मुंबई पुलिस द्वारा वीडियो की पुष्टि की जा रही है। वहीं, एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि अख्तर अब भी भारत में है।

Follow : Google News Icon  
Video of wanted accused of Baba Siddiqui murder case goes viral
Video of wanted accused of Baba Siddiqui murder case goes viral | Image: Facebook Baba Siddiqui

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वांछित आरोपी जीशान अख्तर का कथित तौर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह दावा कर रहा है कि पाकिस्तान के एक कुख्यात अपराधी ने भारत से भागने में उसकी मदद की है।

मुंबई पुलिस द्वारा वीडियो की पुष्टि की जा रही है। वहीं, एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि अख्तर अब भी भारत में है। सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को सामने आए वीडियो में अख्तर ने कथित तौर पर कहा कि पाकिस्तान के कुख्यात अपराधी शहजाद भट्टी ने भारत से भागने में उसकी मदद की और अब वह ‘‘एशिया से बहुत दूर है।’’

वीडियो में अख्तर अपने ‘‘दुश्मनों’’ को धमकाते हुए भी नजर आ रहा है। अधिकारी के अनुसार, मुंबई अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस का मानना ​​है कि अख्तर भारत में ही है। उन्हें जानकारी मिली थी कि आरोपी ने पिछले महीने पंजाब में कुछ जबरन वसूली के कॉल किए थे।

अधिकारी ने बताया कि वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति अख्तर लग रहा है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि यह वीडियो देश के अंदर ही बनाया गया हो।

Advertisement

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अख्तर, शुभम लोनकर और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ फरार आरोपियों में से एक है। मुंबई के बांद्रा इलाके में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को हत्या कर दी गई थी और अख्तर पर इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप हैं। पुलिस के अनुसार, हत्या से पहले अख्तर को आखिरी बार उत्तराखंड के नैनीताल में लोनकर के साथ देखा गया था।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 22:12 IST