अपडेटेड 14 September 2025 at 16:26 IST
Dehradun: 2 राज्यों की पुलिस ने घेरा, तो बदमाशों ने खुद को मारी गोली, हरियाणा पुलिस के दारोगा को गोली मारकर हुआ था फरार
देहरादून में बदमाश ने खुद को मारी गोली, पुलिस ने घर को सील कर लिया है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।
- भारत
- 2 min read

Uttarakhand Police: उत्तराखंड के देहरादून में एक बदमाश ने आत्महत्या कर ली है। बदमाश की पहचान सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर के रूप में हुई है, जो हरिद्वार में हरियाणा पुलिस के दरोगा को गोली मारने के बाद से फरार चल रहा था। देहरादून पुलिस ने बताया कि बदमाश की लोकेशन लक्ष्मण चौक के पास पाई गई थी। जब पुलिस ने उसे घेर लिया, तो उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने घर को सील कर लिया है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।
फरार बदमाश के खिलाफ मुकदमा
देहरादून के लक्ष्मण चौक इलाके में घर के अंदर छिपे बदमाश को देहरादून, हरिद्वार और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम पकड़ने पहुंची थी। आरोपी सुनील ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दरोगा को गोली मारी थी। एम्स ऋषिकेश में भर्ती दारोगा की हालत बेहतर है। इससे पहले हरियाणा एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार पहुंचकर मामले की पड़ताल की। शनिवार की शाम हरिद्वार में मुठभेड़ के दौरान हरियाणा क्राइम ब्रांच के दरोगा को गोली मारकर फरार हुए सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर के खिलाफ टीम के एक सदस्य पीएसआई मनीष कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।
दरोगा को मारी थी गोली
पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि सुनील ने अपनी लाइसेंस से पिस्तौल से दारोगा को गोली मारी थी। एम्स ऋषिकेश में भर्ती दारोगा की हालत अब पहले से बेहतर है। देर रात तक पुलिस टीमें फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग करती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि फरार सुनील कुमार निवासी आश्री गेट थाना सिटी जींद (हरियाणा) के खिलाफ जानलेवा हमला हुआ और बाकी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। देर रात हरियाणा एसटीएफ की एक टीम ने भी हरिद्वार पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। जिसके बाद तीन राज्यों की पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घर की घेराबंदी की, जहां आरोपी नें खुद को गोली मार ली।
Advertisement
देहरादून में बदमाश की आत्महत्या एक बड़ी घटना है, जिसने पुलिस और जनता को हिला दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाश के नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 16:25 IST