Published 23:44 IST, September 1st 2024
नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चमोली में लोगों का विरोध प्रदर्शन
उत्तराखंड के चमोली में एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर 'अश्लील इशारे' करने के आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड के चमोली जिले की नंदानगर तहसील में एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर 'अश्लील इशारे' करने के आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।
इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि नारी अस्मिता और सम्मान हमारे लिए सदैव सर्वोपरि है और देवभूमि में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
सड़क पर उतरे व्यापारियों, ग्रामीणों और महिलाओं ने दूसरे समुदाय से संबंध रखने वाले आरोपी की दुकान में तोड़-फोड़ की कोशिश भी की। हालांकि, पुलिस ने हस्तक्षेप कर उग्र भीड़ को शांत कराया।
मामले की संवेदनशीलता और क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए चमोली के पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 22 अगस्त की है। नाई की दुकान चलाने वाले 24 वर्षीय युवक पर आरोप है कि उसने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर 'अश्लील इशारे' किए।
लड़की ने इसकी शिकायत अपनी मां से की तो वह युवक से पूछताछ करने गयी। इसके बाद वह अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया। लड़की के पिता इस दौरान कहीं बाहर गए हुए थे और लौटने पर जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने शनिवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया।
नंदानगर व्यापार संगठन के अध्यक्ष नंदन सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि इस घटना से लोग स्तब्ध हैं और सड़कों पर उतर आए हैं।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं और जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, धरना जारी रहेगा।
उधर, घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नारी अस्मिता और सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है और किसी भी महिला या बेटी के साथ होने वाली अप्रिय घटना की हम भत्सर्ना करते हैं।
धामी ने कहा कि कानून प्राथमिकता के साथ दोषी को सजा देगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
Updated 23:44 IST, September 1st 2024